एसएसपी ने सकैनिया पुलिस चौकी को किया लाईन हाजिर

0

रूद्रपुर/गदरपुर।एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सकैनिया पुलिस चौकी से मात्र 50 मीटर दूरी पर ढाबों में अवैध रूप से बेची जा रही कच्ची शराब की शिकायत पर खुद छापा मारा। छापामार कार्यवाही में एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने ढाबे पर परोसी जा रही कच्ची शराब की सूचना सही पाए जाने पर चौकी इंचार्ज समेत पूरी चौकी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिये, जबकि दो ढाबा संचालकों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने सकैनिया पुलिस चौकी क्षेत्र में अवैध रूप से बेची जा रही कच्ची शराब की शिकायत पर सोमवार की रात्रि सादे कपडों में टीम के साथ सकैनिया का रूख किया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने चौकी से मात्र 50 कदम की दूरी पर स्थित एक ढाबे में ग्राहक बनकर कच्ची शराब मांगी, जिसपर ढाबा संचालक द्वारा उनको कच्ची शराब उपलब्ध करा दी। एक अन्य ढाबा संचालक के यहां पर भी कच्ची शराब की बैखौफ बिक्री देखकर एसएसपी कृष्ण कुमार वीके का पारा चढ गया और उन्होंने थानाध्यक्ष ललित मोहन जोशी को भी मौके पर तलब कर लिया। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने ढाबा संचालक पप्पू पुत्र कलुआ एवं केसरी पुत्र विलासीराम के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज करने के पुलिस को निर्देश दिए। उन्होंने सकैनिया पुलिस चौकी इंचार्ज प्रदीप शर्मा, कांस्टेबिल महेंद्र सिंह, राकेश भटट, भरत सिंह एवं लक्ष्मण लाल को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया और मामले की जांच कराये जाने की बात कही। एसएसपी कृष्ण कुमार वीके ने बताया कि सकैनिया पुलिस चौकी में नये इंचार्ज एवं स्टॉफ की नियुक्ति कर दी जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.