एनडी तिवारी के जन्म दिन पर कुष्ठ आश्रम में बांटे फल

0

रुद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में विकास पुरुष पूर्व मुख्यमंत्री स्व. पंडित नारायण दत्त तिवारी का 95वां जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। कांग्रेस कार्यकर्ता कुष्ठ आश्रम पहुंचे और वहां फल वितरित किये। इस दौरान महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा व हिमांशु गाबा ने कहा कि विकास पुरुष पंडित नारायण दत्त तिवारी की विकास परक सोच से ही उन्होंने उत्तराखंड में तीन तीन सिडकुल की स्थापना की और पूरे प्रदेश में विकास कार्य किए पंडित तिवारी उत्तराखंड ही नहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी रहे और देश में भी विदेश मंत्री रहकर प्रतिनिधित्व किया वह आंध्र प्रदेश के राज्यपाल भी रहे उन्होंने अपने पूरे जीवन में हमेशा विकास को महत्व दिया और देश में अपनी एक अलग पहचान बनाई पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा ने कहा कि पंडित तिवारी ने अपना पूरा जीवन देश और प्रदेश को समर्पित किया जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। पंडित तिवारी की सिर्फ कांग्रेस पार्टी ही नहीं अपितु विपक्ष की सभी पार्टियां भी पूरा सम्मान और आदर करती हैं और उनके कार्यों की प्रशंसा करते हैं। इस दौरान इस दौरान पार्षद मोहनखेड़ा, सेवादल के नगर अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, महामंत्री राजीव कामरा, अजय यादव, रवि कठेरिया, कमलेश गुप्ता, राजीव यादव, राजेंद्र शर्मा, गब्बर कोली, प्रवेश कुरैशी, सूरज राठौर आदि कार्यकर्ता थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.