आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन
हल्द्वानी। आल इंडिया मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री सुहेल सिद्दीकी द्वारा आयोजित मुशायरा और कवि सम्मेलन में हिंदुस्तान के मशहूर शायर और कवियों ने शिरकत की। मुख्य अतिथि डा- इंदिरा हृदयेश ने मुशायरे का उद्घाटन किया। मुशायरे के खास मेहमान कल्कि पीठीधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम रहे। पूर्व दर्जा राज्यमंत्री महेश शर्मा की अध्यक्षता में चोरगलिया रोड में आयोजित मुशायरा और कवि सम्मेलन में हासिम फिरोजाबादी जो ना अब तक हुआ कर दिखाएंगे हम, गैर को भी गले से लगाएंगे हम, अपने हिंदोस्तां को खुदा की कसम, फिर से सोने की चिडि़या बनाएंगे हम सुनाकर शनदार शुरूआत की। अलीगढ़ से आई कवयित्री मुमताज नसीम साहिबा ने आज इकरार कर लिया हमने, खुद को बीमार कर लिया हमने, अब तो लगता है जान जाएगी, तुम से प्यार कर लिया हमने, सुनाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। डा- नदम शाह देवबंदी ने सबब तलाश करो अपनी हार का, किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होता शायरी सुनाई। मुजफ्रफरनगर से आए खुर्शीद हैदर ने गैर परों पर उड़ सकते हैं हद से हद दीवारों तक, अंबर पर तो वहीं उड़ेंगे जिनके अपने पर होंगे शानदार मुशायरा पेश किया। मेरठ से आए वारिस वारसी ने अपनी प्यास को लेकर किसके पास जाता मैं, जिनके पास दरिया थे उनसे ही लड़ाई थी सुनाकर दर्शकों की तालियां बटोरी।