आपदा पीड़ित परिवार के लिए मसीहा बनकर पहुंची पुलिस

0

अल्मोड़ा। आपदा पीड़ित परिवार को जमीन एवं भवन निर्माण हेतु चैखुटिया पुलिस ने आर्थिक मदद कर पीड़ित परिवार को राहत प्रदान की। जानकारी के मुताबिक गणेश राम पुत्र आनंद राम निवासी ग्राम पैली थाना चैखुटिया का घर आपदा के कारण पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने तत्काल थानाध्यक्ष चैखुटिया को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेजा गया तथा हर संम्भव मदद करने के निर्देश दिये। जिसके बाद थानाध्यक्ष चैखुटिया अशोक कांडपाल, चैकी प्रभारी खीडा भूपेंद्र मेहता व चैकी प्रभारी मासी सुनील धानिक ने घटनास्थल पर जाकर मौका मुआयना किये जाने पर पाया कि गणेश राम जो कि काफी निर्धन परिवार से हैं। इनके साथ इनकी पत्नी तथा 4 बेटियाॅ रहती हैं, आपदा से इनके घर के ऊपर मलवा आ जाने के कारण उनके घर का सामान दब गया एवं पूरा घर क्षतिग्रस्त हो गया था। पीडित से बार्ता करने पर बताया कि उसके पास इसके अलावा कोई जमीन या मकान नहीं है और वह यहां पर भय के कारण रहने की स्थिति में नहीं है। समस्या से अवगत होकर थानाध्यक्ष चैखुटिया ने ग्राम प्रधान पैली से पीड़ित परिवार के लिए आस- पास कोई जमीन देखने हेतु कहा गया तथा जो भी धनराशि की आवश्यकता होगी पुलिस द्वारा हरसम्भव मदद का आश्वासन भी दिया गया। ग्राम पैली में जमीन मिलने पर उक्त पीड़ित परिवार के जमीन खरीदने हेतु ’चैखुटिया थाना के समस्त पुलिस स्टाफ द्वारा जमीन हेतु 20,000 रूपये की धनराशि तथा चैकी खीड़ा व मासी पुलिस स्टाॅफ द्वारा भवन निर्माण हेतु 10,000 रूपये की धनराशि कुल 30000 रुपये एकत्र कर गणेश राम को प्रदान की गयी तथा अन्य किसी भी प्रकार की मदद हेतु बेझिझक सम्पर्क करने हेतु कहा गया। पुलिस की आर्थिक मदद से खुश हो कर पीड़ित ने अल्मोड़ा पुलिस का आभार व्यक्त किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.