हादसे में घायल पेपर मिल कर्मी की मौत
काशीपुर। एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घायल पेपर मिल कर्मी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस
ने मृतक के शव का पोस्ट मार्टम कराने के बाद आज उसे परिजनों के हवाले कर दिया। हृदय विदारक घटना से मृतक परिवार में शोक व्याप्त है। ज्ञातव्य है कि ग्राम निर्मलपुर तहसील ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश निवासी राजू ;28 वर्षद्ध पुत्रा मिश्रीलाल मुरादाबाद रोड स्थित एक पेपर मिल में बतौर मशीन आॅपरेटर कार्यरत था। पता चला है कि बीते 17 अगस्त को डड्ढूटी के बाद वह बाइक पर सवार होकर घर लौट रहा था इसी दौरान सूर्या पुलिस चैकी के समीप विपरीत दिशा से द्रुतगति से चली आ रही एक अन्य मोटरसाइकिल से बाइक की जबरदस्त भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में पेपर मिल कर्मी के सिर पर गंभीर चोटें आई। उसे बेहद नाजुक हालत में काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां बुधवार अपरार् िंबाद जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए फैक्ट्री कर्मी ने दम तोड़ दिया। मृतक अपने पीछे पत्नी के अलावा 6 वर्षीय पुत्रा युग व् 4 वर्षीया पुत्राी कृतिका समेत भरा पूरा परिवार पीछे छोड़ गया। उसकी शादी को लगभग 7 वर्ष हुए थे। अचानक घटी घटना को लेकर मृतक के परिवार में कोहराम मचा है।
संदिग्ध हालातों में अधेड़ की मौत
काशीपुर। अधेड़ उम्र व्यक्ति की देर शाम संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक परिजन इसे हार्ट अटैक बता रहे हैं। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया। पता चला है कि मोहल्ला किला निवासी असलम 45 वर्ष पुत्रा आबिद अली प्राॅपर्टी डीलर का काम करता था। गत बुधवार की देर शाम बेहद संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई। मृतक के पुत्रा व दो पुत्राी है। घटना के बाद क्षेत्रा में तरह- तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। खबर लिखे जाने तक मौत के कारणों का सही पता नहीं चल सका है। इस बारे में मृतक परिजन भी मुंह खोलने को तैयार नहीं। फिलहाल इस घटना के बाद से मृतक परिवार में सन्नाटा पसरा है।