हाथरस की बेटी को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेसियों ने रखा मौनव्रत
रूद्रपुर। महानगर कांग्रेस कमेटी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की जयंती व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती पर माल्यार्पण कर मनाई। इस दौरान दोनों महापुरूषों को श्र(ांजलि देने के पश्चात हाथरस की बेटी को श्र(ांजलि देने के लिए अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने बैठकर 2 घंटे का मौन व्रत रखकर उपवास किया और आरोपियों की गिरफ्तारी कर उनको फांसी देने की मांग की गई। इस दौरान जगदीश तनेजा जी ने कहा अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी ने एक अच्छे देश के निर्माण का सपना देखा था लेकिन ऐसे अपराधों की वजह से हमारे देश की छवि खराब हो रही है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कानून व्यवस्था खराब हो चुकी है ऐसी सरकार को बने रहने का कोई हक नहीं जो प्रदेश की बेटियों को सुरक्षित ना रख पाए तनेजा ने राष्ट्रपति महोदय को हस्तक्षेप कर योगी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की और आज अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी के जन्मदिन पर ऐसे अपराधों के खिलाफ कठोर कानून बनाने की मांग की। प्रदेश सचिव परिमल राय ने कहा कि जय जवान जय किसान का नारा देने वाले पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री जीने देश में विकास के लिए हमेशा योगदान किया व अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी जी ने अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को आजाद कराया। और नए भारत का निर्माण किया। इस दौरान महामंत्री राजीव कामरा विजय अरोरा, प्रदेश प्रवक्ता परिमल राय, नंदलाल, सौरभ चिलाना, युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष मोनू निषाद, पार्षद मोहनखेड़ा, सचिन मुंजाल, राजेश कुमार, बाबू खान, सुशील मंडल बबीता बैरागी, प्रीति साना,मोहन भारद्वाज,युवा ब्लाक अध्यक्ष कौशल विश्वास, ओमकार ढिल्लों ,कांता प्रसाद,परवेज कुरेशी, भूपेंद्र कुमार, नत्थू लाल कोली, विजेंद्र कोली, मनोज गाबा,खगोपति विश्वास,गब्बर कोली, दिलशाद, नंद शेखर गांगुली, आनंद शर्मा, रामाधारी गंगवार,डाॅ सोनू खान, राघव सिंह, भूपेश सोनी, बाबू अहमद मंसूरी, नव कुमार साना, राकेश यादव,सतनाम सिंह, विजय मण्डल, फैजान खान,आफताब खान, मानस बैरागी,करीम अहमद आदि मौजूद थे।