हाट बाजारों को खोलने शनि बाजार पहुंचे पार्षद

0

हल्द्वानी । हाट बाजारों को खोलने की अनुमति न दिए जाने से नाराज पार्षद शनिवार को शनि मैदान में बाजार लगाने पहुंच गए। जिसके भनक लगते ही एसओ बनभूलपुरा मौके पर पहुंचे। काफी देर तक हुई बातचीत के बाद एसओ ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि वे अगले शनिवार तक मामले में आवश्यक कार्रवाई करेंगे। आश्वासन मिलने के बाद पार्षदों ने एलान किया कि यदि अगले शनिवार तक अनुमति न मिली तो वे खुद बाजार लगाएंगे। शनि बाजार खोलने की मांग स्थानीय पार्षदों द्वारा लम्बे समय से की जा रही है। बीते मंगलवार को पार्षदों और स्थानीय लोगों ने शनि बाजार मैदान में धरना तक दिया था। चेतावनी दी गयी थी कि यदि बाजार लगाने की अनुमति न मिली तो वे शनिवार को खुद ही बगैर अनुमति के बाजार लगाएंगे। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार दोपहर को पार्षद तमाम सामान लेकर बाजार स्थल पहुंच गए। जिसकी भनक लगते ही बनभूलपुरा एसओ शुशील कुमार अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और पार्षदों को बाजार लगाने के मना किया। जिसपर पार्षदों ने सख्त नाराजगी जताते हुए कहा कि शासन-प्रशासन द्वारा माल, सिनेमा हाल, पब्लिक ट्रांसपोर्ट, शराब की दुकान, होटल, रेस्टोरेंट, मुख्य बाजार, स्कूल तक शुरू करा दिए हैं जबकि बनभूलपुरा क्षेत्र के कारोबारियों और आम लोगों की जरूरत की शनि बाजार समेत अन्य हाट बाजार खोलने की अनुमति अब तक नहीं दी। एसओ ने पार्षदों को आश्वासन दिया कि वे जल्द ही मामले उच्च अधिकारियों से वार्ता कर एक सप्ताह में उनके हक में फैसला लेंगे। जिसपर पार्षदों ने अल्टीमेटम दिया कि यदि अगले शनिवार तक बाजार खोलने की अनुमति न मिली तो वे खुद बाजार सजाएंगे। इस मौके पर पार्षद तौफीक अहमद, रईस अहमद गुîóू, महेश चंद्र, जाकिर हुसैन, शकील अंसारी, रोहित, धर्मवीर डेविड, ध्रुव कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.