हल्दुआ बैरियर पर रामनगर आने से पहले करानी होगी कोरोना जांच

0

रामनगर। नगर क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर स्थानीय प्रशासन ने सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है जिसको लेकर अन्य जिलों व शहरों से रामनगर में प्रवेश करने वालों को अब अपनी कोरोना जांच करानी आवश्यक होगी। ज्ञात रहे कि पिछले कुछ दिनों से रामनगर में लगातार कोरोना पाॅजिटिव की संख्या बढ़ रही है तथा कोरोना संक्रमित के चलते कुछ लोगों की मौत भी हो चुकी है प्रशासन लगातार जनता से सहयोग की अपील करने के साथ ही जागरूक रहने को भी कह रहा है। रामनगर क्षेत्र के अंतर्गत हल्दुआ बैरियर पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा रामनगर में प्रवेश करने वाले सभी लोगों की जांच के साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा भी इन सभी की जांच की जा रही है। इस बैरियर से रामनगर में प्रवेश करने वाले बाहर से आए लोगों को अपनी कोरोना नेगेटिव की रिपोर्ट दिखानी होगी यदि उनके पास यह रिपोर्ट उपलब्ध नहीं है तो वहीं पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उनका रैपिड टेस्ट किया जाएगा जिसके लिए टेस्ट कराने वाले व्यक्ति को 1050 की धनराशि जमा करनी होगी। पीरुम दारा चैकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने बताया कि उक्त महामारी को लेकर अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों का पूरी सख्ती के साथ पालन किया जा रहा है तथा सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइनांे का भी पूरी तरह अनुपालन किया जा रहा है उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.