स्मैक के साथ नाबालिक गिरफ्तार

0

नानकमत्ता। नशे के सौदागरों पर लगातार दबिश देते हुए पुलिस ने नाबालिक को चीकाघाट पुल के समीप एक लाख रुपए की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने घटना के प्रयुक्त बाइक को सीज करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। कप्तान दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð की संयुक्त टीम ने ग्राम सिसाईखेड़ा चीकाघाट पुल पर वाहन चेकिंग के दौरान बाइक यूके 06 ए वाई 5633 पर एक संदिग्ध युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया। पुलिस ने युवक को रोककर तलाशी लेने पर नाबालिक युवक के पहने लोवर की जेब से बरामद पारदर्शी पन्नी के अंदर 25,12 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई। किशोर को पुलिस थाने ले आई पुलिस की किशोर से सख्ती से पूछताछ के दौरान थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने बताया कि आरोपी नाबालिग युवक ग्राम दरऊ थाना किच्छा निवासी अल्तमस ऊफ भूरा पुत्र फरमूद से 50 हजार रुपए में खरीदकर लाने व बीट बनाकर पहसैनी व इस पास के ग्रामीण क्षेत्रों मे 500 रूपए प्रति बीट के हिसाब से लगभग एक लाख रुपए में बेचने की बात कबूली। नाबालिक ने पुलिस को बताया कि मेरे पिता सतपाल सिंह मुझसे और मेरे भाइयों को स्मैक की बिक्री करवाता है और स्वयं भी बेचता है। पुलिस ने बताया कि किशोर के तहरे भाई मेजर सिंह व सुखविंदर सिंह ऊफ सुक्खा अवैध स्मैक की तस्करी में जेल जा चुके हैं। पुलिस ने बताया कि स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में एक लाख रुपए हैं। पुलिस ने घटना के प्रयुक्त स्मैक तस्कर की बाइक को भी सीज कर दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस के एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा नशे के सौदागरों को किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð, एसआई नवीन बुधनी, एसआई दीपक कौशिक,एसआई नेहा ध्यानी, महिपाल सिंह, कांस्टेबल नवनीत कुमार, हेमचंद फुलारा, मोहित वर्मा, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.