स्मैक और नशे के इंजेक्शनों के साथ एक दबोचा
नानकमत्ता। नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस ने 3.54 ग्राम स्मैक और 125 नशे के इंजेक्शनों के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने स्मैक तस्कर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया जहां उसे जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð ने बताया कि सूचना पर पुलिस ने खाकरा पुल पर चेकिंग के दौरान बाइक यूके 06 एएस 5827 पर एक युवक आता दिखाई दिया। पुलिस को देख युवक मुड़कर भागने का प्रयास करने लगा, शक होने पर थानाध्यक्ष कमलेश भट्टð की टीम के साथ पचपेड़ा के समीप युवक को घेराबंदी कर दबोचा और हिरासत में ले लिया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से 3.54 ग्राम अवैध स्मैक, 125 नशीले इंजेक्शन बरामद किये। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम ग्राम पचपेड़ा भट्टðा निवासी करम सिंह पुत्र लखमीर सिंह बताया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त बाइक को भी सील कर दिया। कमलेश भट्टð ने बताया कि नशे पर अंकुश लगाना पहली प्राथमिकता है।नशे का कारोबार करने वालों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। पकड़ने वाली टीम में थाना अध्यक्ष कमलेश भट्टð, एसआई अबनीश कुमार, कांस्टेबल मोहित वर्मा, रविंद्र वर्मान, प्रकाश आर्य, आदि पुलिस कर्मी मौजूद थे।