सीएम से की ट्रांजिट कैम्प के लोगों के जमीनों पर मालिकाना हक देने की मांग
रूद्रपुर । ट्रांजिट कैम्प के हजारों परिवार जो दानपात्र की जमीन पर निवास कर रहे हैं। उन्हें चिन्हत कर पट्टðा मालिकाना हक प्रदान किये जाने हेतु विधायक राजकुमार ठुकराल ने मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री श्री रावत को संबोधित ज्ञापन में कहा कि ट्रांजिट कैम्प जो कि 1971 के बंगाली समाज के विस्थापितों को पुनर्वास विभाग द्वारा बसाने हेतु बनाया गया था एवं वहाँ बसे परिवारों को जीवकोपार्जन हेतु ढाई-ढाई एकड़ भूमि कृषि हेतु एवं निवास हेतु मकान आवंटित किये गए थे।आज उस जमीन पर सिडकुल बनने के बाद बंगाली समाज ने हजारों परिवारों को निवास करने हेतु छोटे -छोटे जमीन के टुकड़े दानपात्र कर जमीन दी जहाँ आज 20 से अधिक मलिन बस्तियां स्थापित हो चुकी हैं वहाँ निवास कर रहे हजारों परिवार आधार कार्ड , पहचान पत्र , राशन कार्ड सहित अन्य सरकारी प्रपत्र बनवा चुके हैं। विधायक ठुकराल ने उन्हें बताया कि उन मलिन बस्तियों में विधायक निधि , सांसद निधि शहरी विकास योजना एवं नगर निगम एवं प्रदेश एवं सरकार द्वारा विभिन्न योजनाओं से लाखों करोड़ों के विकास कार्य सम्पन्न किये जा चुके हैं एवं आयुष्मान योजना के लाभार्थियों , उज्ज्वला योजना से गैंस सिलेंडर प्राप्त किये हजारों परिवार निवास कर रहे हैं विधायक ठुकराल ने कहा कि इन बस्तियों में सामुदायिक भवन , आंगनबाड़ी केंद्र एवं सरकारी प्राथमिक विद्यालय एवं कई सरकारी योजनाएं भी संचालित हैं। उन्होंने कहा कि यहाँ निवास कर रहे हजारों परिवारों को उनकी जमीन पर मालिकाना हक दिए जाना न्यायसंगत होगा। मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने विधायक ठुकराल को आश्वस्त किया कि जो भी न्यायसंगत होगा वह अवश्य पूर्ण होगा इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत , शिक्षा मंत्री अरविन्द पांडेय उपस्थित थे।