सिलेंडर की लपटों ने घर को लिया चपेट में
रुद्रपुर। आज प्रातः ट्रांजिट कैंप एच ब्लाक में खाना बनाने के दौरान सिलेंडर से लपटें निकल जाने से घर में रखा लाखों की कीमत का सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर दमकल कर्मियों एवं थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बमुश्किल आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार एच ब्लाक निवासी रवि दास कर्मकार पुत्र रविन्द्र आज प्रातः घर में सोया हुआ था जबकि उसकी पत्नी मल्लिका फैक्ट्री में काम करने गयी थी। पुत्र दमुनी पड़ोस में गया था जबकि उसकी पत्नी शर्मीनी पड़ोस की महिला कुसुम के साथ रसोई में खाना बना रही थी। बताया जाता है कि इसी दौरान सिलेंडर का पाइप लीक हो जाने से सिलेंडर में आग भड़क उठी। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर रवि भी बाहर निकल आया और आसपास के लोग भी आ पहुंचे। सभी ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग जब साथ के कमरों तक फैल गयी तो परिजनों ने दमकल विभाग को फोन पर जानकारी देनी चाही लेकिन किन्हीं कारणों से फोन नहीं मिल सका। परिजनों ने थाना ट्रांजिट कैंप पहुंचकर घटना की जानकारी दी। थाना पुलिस ने दमकल विभाग को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही दमकलकर्मी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने आग बुझाने का काम शुरू किया। काफी प्रयासों के पश्चात बमुश्किल आग पर काबू पाया जा सका। गृहस्वामी रवि दास ने बताया कि अग्निकांड की इस घटना में घर में रखे अधिकांश कपड़े, बिस्तर, फ्रिज, फर्नीचर, नकदी, पंखे आदि सामान जलकर राख हो गया है। उसने इस घटना में लाखों रूपए का नुकसान होना बताया है। आग बुझाने वालों में दमकल विभाग के स्टेशन इंचार्ज गोपाल सिंह बिष्ट, एलएफएम दीवान परिहार, देवेंद्र, विपिन बडोला, सुरेश चंद, जीवन रौतेला, देवेंद्र परगाईं, थाना पुलिस के जगदीश दुगताल
व राजेंद्र कन्याल आदि शामिल थे।