शनि बाजार खुलवाने को सैकड़ों व्यवसायी लामबंद

0

हल्द्वानी । लाकडाउन से बंद शनि बाजार को खुलवाने को लेकर शहर के सैकड़ों ठेले, फड़ व्यवसायी लामबंद हो गए हैं। उनका कहना है कि वे लोग शनि बाजार में बाजार लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। लेकिन लाकडाउन के कारण पिछले सात माह से शनि बाजार पूर्णतया बंद है। इससे शनि बाजार से जुड़े कारोबारियों के परिवार को आर्थिक संकट से जूझना पड़ रहा है। उनका कहना था कि आज बड़े-बड़े शापिंग माल एवं सभी बाजारों को खोल दिया गया है लेकिन शनि बाजार को बंद रखा गया है यह कहां का न्याय है। शनि बाजार के व्यापारी एवं सामाजिक संगठनों एवं पार्षदों कई बार शासन प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम एवं लिखित रूप से शनि बाजार खोलने के लिए अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी शनि बाजार अभी तक नहीं खोला गया है। जिससे शनि बाजार के गरीब कारोबारियों के परिवार को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। शासन की हठधर्मिता के कारण नगर निगम हल्द्वानी के पार्षद गण धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। पार्षदों ने कहा कि यदि शनि बाजार नहीं खोला गया तो शनि बाजार में सभी पार्षद गण स्वयं बाजार लगाकर शनि बाजार को खोलेंगे जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। धरने पर पार्षद राजेंद्र सिंह जीना, तौफीक अहमद, महेश चंद्र, शकील अंसारी, धरमवीर डेविड, इस्लाम मिकरानी, जाकिर, रूमी वारसी, रईस अहमद वारसी गुड्डू आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.