विधायक नेगी और उनकी पत्नी को हाईकोर्ट का नोटिस
नैनीताल। महिला से दुष्कर्म के आरोपों से घिरे भाजपा विधायक महेश नेगी की मुश्किलें अब और बढ़ गयी हैं। उनकी गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने स्टे दिया था, लेकिन इसी मामले में अब होईकोर्ट ने उनको नोटिस जारी किया है। मामले में पीड़िता ने सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका दायर की थी, जिसमें आज सुनवाई हुई। सुनवाई के बाद कोर्ट ने विधायक और उनकी पत्नी को नोटिस जारी किया है। साथ ही पुलिस से अब तक की जांच की प्रगति रिपोर्ट भी मांगी है। गिरफ्तारी पर स्टे के बाद राहत महसूस कर रहे विधायक महेश नेगी को कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। अदालत ने जांच अधिकारी से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगी है। पीड़िता के वकील ने बताया कि अगली सुनवाई 10 नवंबर को होगी। पुलिस से कोर्ट की ओर से प्रोग्रेस रिपोर्ट मांगे जाने से पुलिस पर जांच में तेजी लाने का दबाव बढ़ गया है। माना जा रहा है कि मामले में कोर्ट पुलिस की प्रोग्रेस रिपोर्ट के बाद सीबीआई जांच को लेकर कोई फैसला ले सकती है। मामले में पुलिस को विधायक के साथ पीडिता के के साथ मसूरी, दिल्ली, विधायक हाॅस्टल व सिनर्जी अस्पताल में साथ जाने की पुष्टि हो चुकी है। इनके अलावा पीड़िता ने कुछ दूसरे घटना स्थल भी बताए थ, जहां जाकर पुलिस को जांच करनी है।