विधायक ठुकराल के समक्ष सौ से अधिक लोग भाजपा में शामिल
रूद्रपुर। ग्राम सभा बरीराई के ग्राम मकरंदपुर के भवन पाड़ा में पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गोपाल सरकार व बूरानगर के ग्राम प्रधान पति अशोक विश्वास मधु के प्रयासों से 100 ग्रामीणों ने मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजकुमार ठुकराल के समक्ष भाजपा में शामिल होने का ऐलान किया। इस दौरान विधायक ठुकराल ने पार्टी में शामिल हुए सभी ग्रामीणों का फूल मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कहा कि पार्टी में शामिल हुए सभी लोगों को पूरा सम्मान दिया जायेगा। विधायक ने कहा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऐतिहासिक कार्यों से प्रभावित होकर बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं। पीएम मोदी की मजबूत इच्छा शक्ति के दम पर आज देश की कई जटिल समस्याओं का समाधान हो चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी ने विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान दिलायी है। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार विकास के लिए प्रतिब( है। जनकल्याणकारी योजनाओं को निरंतर धरातल पर उतारा जा रहा है। कोरोना संकट काल में सरकार हर कदम पर जनता से साथ खड़ी नजर आ रही है। गरीब जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन देकर राहत पहुंचाने से लेकर उनकी अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए भी सरकार प्रभावी कदम उठा रही है। सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने का बीड़ा उठाया है। इसी के तहत सरकार ने तीन कृषि विधेयक राज्य सभा और लोकसभा में पारित किये हैं। किसान हित के लिए लाये गये ये विधेयक अब कानून बन चुके हैं। ये विधेयक किसानों के जीवन स्तर को उपर उठाने में ऐतिहासिक कदम हैं। विधायक ठुकराल ने कहा कि विपक्ष के लोग कृषि विधेयकों को लेकर किसानों को गुमराह कर रहे हैं। विपक्ष नहीं चाहता कि किसान का भला हो। जबकि मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता अन्नदाता को मजबूत बनाना है। विधायक ठुकराल ने कहा कि अपनी राजनीति चमकाने के लिए जो लोग किसानों को गुमराह कर रहे हैं उन्हें जनता आने वाले स मय में करारा सबक सिखायेगी। इस दौरान भाजपा की सदस्यता लेने वालों में निमाई सरकार, उषा मण्डल, धिमान मण्डल, रंजन मण्डल, पूरन साना, तारक शील, अजीत सरकार, आनन्द मण्डल, विनय हाल्दार, रोबिन हाल्दार, तारकपद मण्डल, सुखदेव सरकार, सुकेस मण्डल, सुशांत सरकार, मंगत सरकार, परिमल हाल्दार, विवनय हाल्दार, भवेन मण्डल, तापस गाईन, अनीता गाईन, सती गाईन, आनन्द मण्डल, अजय मण्डल, मोनसा मण्डल, कालू साना आदि सहित सौ से अधिक लोग थे। इस अवसर पर कार्यक्रम में पूर्व जिला पंचायत स दस्य राजेश बजाज, पूर्व प्रधान मुकेश कुमार, अशोक कुमार विश्वास, महेन्द्र सैनी, गोपाल सरकार, अभिमन्यु विश्वास, हरिदास घोषस, महादेव मण्डल, रंजीत, बरीत सिंह, हरेन्द्र नाथ हाल्दार, आशुतोष, पुन्यचरन आदि भी मौजूद रहे।