युकांईयों ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

0

नानकमत्ता। यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने किसान विरोधी कृषि कानूनां के विरोध में केंद्र में मोदी सरकार का पुतला दहन किया। पीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की काले कानून को शीघ्र वापस लेने की मांग की। ग्राम सिसईखेडा के मुख्य चैराहे पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष चंचल सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने एकत्र होकर किसान विरोधी कृषि कानून के विरोध में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार का पुतला फूंका और मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर काले कानून को शीघ्र वापस लेने की मांग की। चंचल सिंह ने धान क्रय केंद्र को खोलने एवं किसानों का भुगतान करने किसानों के साथ उत्पीड़न बंद करने की मांग करते हुए कहा केंद्र की मोदी सरकार ने किसान विरोधी के कृषि कानून लाकर किसानों को बर्बाद करने की नीति तैयार की है। किसानों को बचाने के लिए हर तरह की बलि देने को तैयार हैं। केंद्र में बैठी हुई गूंगी बहरी मोदी सरकार इसी तरह से किसानों का उत्पीड़न कर रही है व उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रही है और युवा कांग्रेस इसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। यूथ कांग्रेस हमेशा किसानों व मजदूरों के हितों की लड़ाई लड़ते आ रही हैं और आगे भी लड़ेंगे और यदि किसानों के समर्थन में कोई फैसला नहीं लिया गया तो यूथ कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस मौके पर अनीश सिंह राणा, नीरज राणा, प्रकाश सिंह, अमित कुमार, रवि राणा, जितेंद्र सिंह, युवराज सिंह व अन्य कई युवा कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.