मुख्यमंत्री के रूद्रपुर आगमन का विरोध करेंगे कांग्रेसी

0

रूद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के जनपद आगमन पर महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगदीश तनेजा ने जारी विज्ञप्ति में कहा कि मुख्यमंत्री को तराई में आने का कोई अधिकार नहीं है। पहले वह तराई के किसानों की समस्याओं का समाधान करें फिर तराई में अपना स्वागत कराएं। तनेजा ने कहा कि आज लोग बेरोजगार घूम रहे हैं। सिडकुल में लोगों को काम से निकाला जा रहा है। किसान परेशान है सरकारी काटों पर धान की खरीद नहीं हो पा रही है और जिनकी फसल खरीदी जा चुकी है। उनकी सिक्स आर नहीं काट रहे हैं जिससे किसान दर-दर की ठोकरें खा रहा है और रबी की फसल बोने में भी देरी हो रही है लेकिन हमारे मुख्यमंत्री चैन की बंसी बजा रहे हैं और हेलीकाॅप्टर पर घूम घूम कर सत्ता का सुख भोग रहे हैं और फूल माला डलवाकर स्वागत करवा रहे है उन्हें किसानों से बेरोजगारों से कोई लेना-देना नहीं रह गया है ।तनेजा ने कहा कि पहले मुख्यमंत्री किसानों की समस्याओं का समाधान करें और बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराएं नहीं तो उनको रुद्रपुर आने पर कल प्रातः 10 बजे अम्बेडकर पार्क में धरना दिया जायेगा और काले झंडे दिखाए जाएंगे और जमकर विरोध किया जाएगा तनेजा ने सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को कल के विरोध कार्यक्रम के लिए तैयार रहने की अपील की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.