महतोष से नवाबगंज रोड का निर्माण शुरू

0

विधयक ठुकराल ने नारियल फोड़कर किया सड़क निर्माण का शुभारम्भ
रूद्रपुर। विधयक राजकुमार ठुकराल ने ग्राम नवाबगंज स्थित शहीद बलजीत सिंह की मूर्ति से महतोष संजयनगर तक डामर पीसी सड़क निर्माण का नारियल फोड़कर विध्वित शुभारम्भ किया गया। बता दें इस निर्माण के लिए विधयक राजकुमार ठुकराल लम्बे समय से प्रयासरत थे। उन्होंने कई बार इस सड़क के निर्माण का मामला विधनसभा में भी उठाया था। उनके आग्रह पर सीएम ने इस मार्ग के निर्माण की घोषणा रूद्रपुर में सार्वजनिक कार्यक्रम में भी की थी। इस बहुप्रतीक्षित मार्ग का निर्माण अब विधयक ठुकराल के प्रयासों से शुरू हो गया है। विधयक ठुकराल ने विध्वित पूजा अर्चना के साथ नारियल फोड़कर सड़क के निर्माण का शुभारम्भ किया। इस दौरान विधयक ठुकराल ने कहा कि इस मार्ग का निर्माण शुरू होने से हजारों ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो गयी है। सड़क निर्माण होने से हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। विधयक ठुकराल ने सड़क निर्माण शुरू होने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके आग्रह को सीएम त्रिवेंद्र रावत ने स्वीकार करते हुए जनहित में सड़क निर्माण की स्वीकृति प्रदान की है। श्री ठुकराल ने कहा कि क्षेत्र का विकास उनकी प्राथमिकता है। रूद्रपुर विधनसभा का कोई भी क्षेत्र विकास से अछूता नहीं रहेगा। उन्होंने कहा कि रूद्र्रपुर को आदर्श विधनसभा बनाने के लिए वह प्रयासरत है। जनता से जो भी वायदे उन्होंने किये हैं उन्हें हर हाल में पूरा किया जायेगा। श्री ठुकराल ने कहा कि भाजपा की सरकार में जनहितों की अनेदखी नहीं होने दी जायेगी। विकास के लिए ध्न की कमी नहीं आने दी जायेगी। उन्होंने कहा क्षेत्र में जो सड़कें खराब हालत में हैं उनका भी निर्माण जल्द शुरू कराया जायेगा। इस दौरान ग्रामीणों ने विधयक ठुकराल का जोरदार स्वागत करते हुए उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायतत सदस्य राजेश बजाज, मुकेश कुमार, डम्पी मक्कड़, गगन मक्कड़, गुरबाज मक्कड़, हरजीत सिंह मक्कड़, पवनदीप सिंह, जीत सिंह नागपाल, भजनीत सिंह सेतिया, गुरूनाम सिंह मक्कड़, सन्नी गुम्बर, जीत सिंह नागपाल, जसविंदर सिंह, सेवक सिंह, मनजीत सिंह, संता बाबा, लाल चन्द्र, रामपाल, विरेन्द्र, गुरूनाम सिंह मक्कड़, गुरपिंदर सिंह, डा. अमर सिंह, नौनिहाल सिंह, महेन्द्र, ध्र्मेन्द्र, शंकर, रामदेव, अंगद राजेश आदि लोग मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.