बड़ी खबर-मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा
बड़ी खबर-मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज पढ़ रहे 22 लोगों के खिलाफ मुकदमा
गदरपुर। प्रतिबंध के बावजूद मस्जिद में लाउडस्पीकर का उपयोग करने एवं सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर सामूहिक रूप से नमाज अता करने पर पुलिस ने डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ लॉक डाउन के उल्लंघन का मामला दर्ज किया है।
पुलिस प्रशासन द्वारा मुकदमा दर्ज किए जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मचा हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार की शाम करीब 7रू30 बजे पुलिस को ग्राम रामजनपुर नंबर 2 में मस्जिद में प्रतिबंध के बावजूद लाउडस्पीकर का उपयोग करने और सोशल डिस्टेंसिंग को नजरअंदाज कर नमाज अता करने की सूचना मिली सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने है कार्रवाई करते हुए मस्जिद में बिना अनुमति के नमाज अता कर रहे मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद इरशाद, फैज, महबूब अली, फरमान अली, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हनीफ, गुलफाम, सद्दाम, शाकिर, रिहान, साबिर हुसैन, सफीकुर, तौसीफ, सईद अहमद, मुस्तफा, मोहम्मद शाहनवाज, जाहिद हुसैन, नौशाद अली, मोहम्मद रफी, शाहिद एवं इमरान के खिलाफ धारा-188 व 270 आईपीसी के अलावा 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष जसविंदर सिंह ने बताया कि माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर का उपयोग पूर्णता वर्जित है, साथ ही वर्तमान में कोरोनावायरस बीमारी के संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉक डाउन के चलते मस्जिदों मे लोगों के नमाज अदा करने पर भी रोक लगाई गई है।