बंडिया के भूमि विवाद को लेकर एसडीएम से की कार्रवाई की मांग
किच्छा। बंडिया का विवादित भूमि मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है। मामले में पीड़ित जसवीर ने उपजिला अधिकारी को दिए पत्र में कहा है कि पीड़ित का बंडिया स्थित खसरा संख्या 349/6 रकबा 0.1281 हेक्टेयर भूमि है जिसके भूतल पर चार कमरे एक बड़ा गोदाम बना हुआ था जिस पर जसवीर सहित उसका उसका परिवार 20 वर्षों से काबिज था। जिसको लेकर उमेश कुमार आदि से बीती 9 मई 2016 को जबरन व गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने का प्रयास किया था। इसके बाद प्रार्थी ने उक्त संपत्ति को लेकर जिला सत्र न्यायालय में वाद दायर करते हुए न्यायालय की शरण ली। जसबीर ने आरोप लगाया है कि बीती 24 तारीख को मामले की सुनवाई थी इससे पूर्व 24.12.2019 को मामले में उप जिलाधिकारी कार्यालय व पुलिस क्षेत्राधिकारी की मौजूदगी में वादी एव प्रतिवादी गणों को शांति व्यवस्था बनाए रखने के आदेश दिए गए थे। परंतु प्रतिवादी गणों द्वारा उक्त शांतिपूर्ण कब्जे पर जोर जबरदस्ती के साथ 21.08.2020 पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच शांति पूर्ण कब्जे में दखल करते हुए निर्मित भवन व गोदाम तोड़ दिया गया।साथ ही घर का सारा सामान फेंक दिया गया। जसवीर का कहना था कि उक्त मामले के न्यायालय में विचाराधीन होने तथा उप जिलाधिकारी के आख्या के बारे में कहते हुए थाना पुलिस को इस प्रकार के कृत्य को करने से रोकने का प्रयास किया गया था। परंतु पुलिस द्वारा न्यायालय की अवमानना करते हुए उल्टा प्रार्थी गण व उनके परिवार वालों के साथ मारपीट की गई व जान से मारने की धमकी देते हुए झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी दे डाली। पीड़ित का कहना है उक्त जगह पर पड़ा मलबा सहित सामान उठाया जा रहा है जो न्याय संगत नही है पीड़ित ने आग्रह किया है कि उक्त मामले के न्यायालय में निस्तारण न होने तक उक्त स्थान पर पड़े मलवे आदि को उठाने से रोका जाए। इधर मामले की गंभीरता को देखते हुए उपजिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने लिखित पत्र में पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया है कि उक्त स्थान पर मलबा व सामान को उठाने से रोक दिया जाए तथा नियम अनुसार उचित कार्रवाई की जाए।