पुलिस कार्रवाई के विरोध में व्यापारियों ने बंद रखी दुकानें

0

रामनगर । नगर क्षेत्र के भवानीगंज चैराहे पर कोतवाली पुलिस व सीपीयू द्वारा वाहन चेकिंग एवं चालान की कार्रवाई के विरोध में इस क्षेत्र के व्यापारियों ने अपनी अपनी दुकानें बंद कर पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया। व्यापारियों के विरोध के चलते सीओ द्वारा इस क्षेत्र में हो रही चेकिंग की प्रक्रिया को रोकने का आश्वासन देने के बाद व्यापारियों ने अपनी दुकानें खोली । ज्ञात रहेगी पिछले लंबे समय से शहीद भगत सिंह चैक, भवानीगंज में कोतवाली पुलिस व सीपीयू की टीम द्वारा सुबह व शाम यहां बैठकर यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों की चेकिंग करने के साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन व हेलमेट ना लगाने पर चालान करने की कार्यवाही की जा रही थी तथा सड़क पर पैदल गुजरने वाले राहगीरों के चेहरे पर मास्क ना लगने पर भी उनका चालान कर जुर्माना वसूलने की कार्रवाई की जा रही थी। पुलिस की इस कार्रवाई को लेकर कई बार विरोध के सुर उठ चुके हैं। लोगों का कहना है कि वाहनों की चेकिंग होनी चाहिए लेकिन यह नगर क्षेत्र की बाहरी सीमा पर होनी चाहिए लेकिन पुलिस नगर क्षेत्र में जब यह चेकिंग करती है तो कई बार दुर्घटनाएं भी घट चुकी है और उनके व्यापार पर भी काफी असर पड़ता है। व्यापारियों का कहना था कि लाॅकडाउन के कारण एक तो पहले ही उनका व्यापार ठप हो चुका है दूसरी ओर पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग के कारण लोग दुकानों पर सामान खरीदने भी नहीं आ रहे हैं। उसका मुख्य कारण पुलिस द्वारा की जा रही चेकिंग व मुख्य चैराहे पर भारी मात्रा में पुलिस तैनात होना भी है। रविवार को व्यापारियों ने पुलिस कार्रवाई का विरोध करते हुए भवानीगंज में अपनी-अपनी दुकानों को बंद करने के साथ ही रोष व्यक्त किया। व्यापारियों के समर्थन में भवानीगंज अंग्रेजी व देशी शराब की दुकान भी बंद रही। व्यापारियों का कहना था कि पुलिस चालान की कार्रवाई को नगर की सीमा से बाहर करें और नगर क्षेत्र में चालान प्रक्रिया को रोकने के साथ ही जनता व व्यापारियों को राहत प्रदान की जाए। विरोध के दौरान कुछ लोगों की चेकिंग कर रही पुलिस की टीम के साथ नोकझोंक भी हुई। मामले में सीओ पंकज गैरोला ने बताया कि भवानी गंज क्षेत्र में फिलहाल चेकिंग रोकने के आदेश दिए गए हैं तथा नगर के बाहरी इलाकों में चेकिंग की कार्रवाई की जाएगी साथ ही उन्होंने सभी से यातायात नियमों का पालन करने व हेलमेट लगाने के साथ ही मांस का प्रयोग करने की भी अपील की है। इस दौरान गुरेंदर पाल सिंह आनंद ,मुनेश चंद्रा ,नमित अग्रवाल, शोभित रस्तोगी ,अमित चंद्रा ,अशोक जावा, अमन कश्यप, अजय कुमार, लीलाधर सती ,साजन अरोरा सहित कई लोग मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.