धनगढ़ी व पनोद नाले पर 150 मीटर लंबाई का पुल निर्माण का शुभारंभ
रामनगर। राष्ट्रीय राजमार्ग 309 पर धनगढ़ी व पनोद नाले पर पुल/फ्रलाईओवर निर्माण कार्य का शुभारंभ हुआ। रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट की गरिमामयी उपस्थिति में और विभाग के चतुर्थ श्रेणी कर्मी बालीराम द्वारा नारियल फोड़कर भूमि पूजन किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक बिष्ट ने कहा कि केंद्र में चल रही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश में मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह के नेतृत्व में चल रही सरकार द्वारा यह सौगात पूल के रूप में हमें दी गयी है। इसके लिए हम केंद्र व राज्य सरकार का आभार प्रकट करते हैं। साथ ही केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडगरी व राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी तथा पौड़ी सांसद तीरथ सिंह रावत जिन्हांेने इस कार्य को जल्द से जल्द धरातल पर लाने के लिए अथक प्रयास किये उनका भी हम दिल की गहराइयों से इस अवसर पर आभार प्रकट करते है। केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों पुलों के लिए करीब 14 करोड़ की धनराशि जारी की है। जिसमे धनगढ़ी में 150 मीटर लंबाई का पुल बनेगा, जिसकी लागत 7 करोड़ 65 लाख रुपये है । जबकि पनोद नाले में 6 करोड़ 35 लाख की लागत से 90 मीटर लंबा पुल बनेगा। निर्माणदायी एजेंसी वुडहिल के अधिकारियों ने 18 माह में पुल के निर्माण को पूरा कर लेने का वचन दिया है। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड इस कार्य को करवाएगा। भारतीय जनता पार्टी नगर महामंत्री मनोज रावत के संचालन में मंडलो के अध्यक्ष वीरेंद्र रावत व भावना भट्टð पूर्व पालिकाध्यक्ष भगीरथ लाल चैधरी, मंडी परिषद चेयरमैन मान सिह अधिकारी, जिला पंचायत सदस्य किशोरी लाल व नरेन्द्र चैहान दीवान सिंह बिष्ट, निर्मला रावत, दिनेश महेरा गणेश रावत,मदन जोशी, नरेन्द्र शर्मा ,यशपाल रावत, विजय पाल रावत,पुरन नैनवाल,नवीन करगेती,चंदन राम, आशीष ठाकुर, बृजेश भंडारी, कमल जोशी, नीम नैनवाल ,दीपा कोटिया, ललित भट्टð, लक्षमण सिह,गणेश छिमवाल, पुरन सिह बिष्ट, निर्माण कार्य दाई सस्था के एम डी विवेक भाटी तथा उत्तराखंड प्रशासन की ओर से रामनगर उपजिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल आदि मौजूद रहे।