दुनिया की सबसे बड़ी पटेल प्रतिमा,विशाल व्यक्तित्व का प्रतीक : त्रिवेंद्र

0

देहरादून। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर राजधानी दून में जगह जगह कार्यक्रम आयोजित किये गये। मुख्यमंत्री त्रिवेंद सिंह रावत ने सरदार वल्लभभाई पटेल पार्क घंटाघर में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि आज का दिन देश की एकता और अखंडता के प्राय स्व. बल्लबभाई पटेल को समर्पित है। देश को एकसूत्र में पिरोने वाले सरकार पटेल के सिद्धातां पर चलकर ही हम सभीदेशवाही एकता का पाठ भविष्य के नौनिहालों को पढ़ा सकते हैं। आज देश का सभी वर्ग सरदार पटेल के कार्यो व योगदान को याद कर रहा हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा सरदार वल्लभ भाई पटेल की भव्य प्रतिमा का अनावरण व लोकार्पण किया गया है, यह विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा होगी, जिसकी ऊंचाई 182 मीटर है। सरदार पटेल का स्वतंत्रता के संघर्ष तथा आजादी के बाद देश की एकता में महत्वपूर्ण योगदान है। सरदार पटेल ने देश की आजादी के बाद बिना एक खून की बूंद बहाए व बिना गोली चलाए 550 रियासतों का भारत में विलय किया तथा देश को एकता के सूत्र में बांधा। माननीय प्रधानमंत्री जी के विशेष प्रयासों से आज पूरा देश सरदार वल्लभभाई पटेल को याद कर रहा है।इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र ने ‘‘रन फॉर यूनिटी’’ रैली में प्रतिभाग किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.