तेजतर्रार आईपीएस नीलेश भरणे की उत्तराखंड में वापसी
देहरादून – उत्तराखंड कैडर के वर्ष 2005 बैच के आईपीएस अधिकारी नीलेश आनंद भरणे उत्तराखंड वापस लौट आए हैं। उन्होंने पुलिस मुख्यालय में अपनी ज्वाॅइनिंग दे दी है। वह प्रतिनियुक्ति पर महाराष्ट्र गए हुए थे। बता दें आईपीएस भरणे नागपुर में एडिशनल कमिश्नर पुलिस क्राइम के पद पर थे। नीलेश आनंद भरणे उधमसिंह नगर के एसएसपी भी रह चुके हैं। साथ ही देहरादून में ट्रैफिक की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। आईपीएम नीलेश आनंद भरणेे की साहित्य में विशेष रुचि है। वह अब तक दो पुस्तकें लिख चुके हैं। 2005 बैच के तेजतर्रार आईपीएस अधिकारी नीलेश भरणे लाॅकडाउन में चर्चा का विषय रहे। उन्होंने महाराष्ट्र के नागपुर क्षेत्र में डीआईजी क्राइम ब्रांच के पद पर रहते हुए पुलिसिंग के साथ-साथ अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए अपनी पूरी पुलिस टीम के साथ लाॅक डाउन के बाद नागपुर में फंसे श्रमिकों, छात्र-छात्राओं, गरीब और असहाय लोगों को दिन-रात खाद्य सामग्री मुहैया कराने का काम किया।