घात लगाए बैठे गुलदार ने पिता और पुत्र पर किया हमला,ग्रामीणों में दहशत
जसपुर(दर्पण संवाददाता)। बीती रात जंगलात चौकी के पास रहने वाले जगतार सिंह (जग्गा) अपनी वेल्डिंग की दुकान बंद करके अपने पिता और 12 वर्षीय पुत्र के साथ अपने घर जा रहे थे। तभी गुरुद्वारे के समीप गन्ने के ऽेत में घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला कर दिया और उनके 12 वर्षीय पुत्र को अपने पंजों से ऽींच कर ऽेत में ले जाने का प्रयास किया। पिता पुत्र के शोर मचाने पर व आसपास के ग्रामीणों के आने पर गुलदार उनको जख्मी हालत में छोड़कर गन्ने के ऽेतों की तरफ भाग गया। वहीं दूसरी ओर बीती रात पतरामपुर निवासी अमृत सिंह अपने वन क्षेत्र में वहां की प्रसिद्ध मजार कालू सैयद पर पकौड़ी चाट बेचने के लिए गया दिन ढलने के बाद जैसे ही वे अपने घर से अपनी साइकिल से घर की तरफ लौट रहा था तभी पतरामपुर गुरुद्वारे के पास झाड़ियों में पहले से ही घात लगाए बैठे गुलदार ने उन पर हमला बोल दिया। गुलदार के हमले से वह बुरी तरह से जख्मी हो गया। उसके चीऽने चिल्लाने से जैसे ही गांव वाले घरों से निकलकर बाहर आए ग्रामीणों को देऽ कर गुलदार वहां से भाग गया। वही ग्रामीणों में गुलदार को लेकर भय व डर का माहौल बना हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसी भी प्रकार से अभी तक गुलदार को पकड़ने के लिए कोई प्रयास नहीं किया गया। जिससे कोई भी बड़ी घटना हो सकती है। वही ग्रामीणों ने बताया कि पिछले वर्ष भी एक 12 वर्षीय बच्ची को गुलदार ने मार दिया था। ग्रामीणों ने वन विभाग से अपनी सुरक्षा की गुहार लगाई व गुलदार को पकड़ने के लिए जगह-जगह कैमरे लगाने की मांग की।