गैस उपभोक्ताओं ने मुख्य मार्ग पर लगाया जाम
रूद्रपुर। नियमित रूप से होम डिलीवरी न किये जाने से रोषित सैकड़ों गैस उपभोक्ताओं ने आज काशीपुर बाईपास मार्ग स्थित इण्डेन गैस एजेन्सी में जमकर हंगामा काटा और एजेन्सी के समक्ष मुख्य मार्ग पर नारेबाजी करते हुए जाम लगा दिया। बाद में सिलेन्डर भरे वाहन के आने पर उपभोक्ताओं को सिलेन्डर वितरित किये गये। जानकारी के अनुसार आज प्रातः सैकड़ों की संख्या में गैस उपभोक्ता सिलेन्डरों के साथ इण्डेन गैस एजेन्सी पहुंचे। जहां बताया गया कि सिलेन्डरों की नियमानुसार होम डिलेवरी ही की जायेगी। जब उपभोक्ताओं ने बताया कि नियमित रूप से होम डिलेवरी नहीं की जाती और सिलेन्डरों की कालाबाजारी की जा रही है तो उन्हें अवगत कराया गया कि इस समय एजेन्सी में भरे सिलेन्डर उपलब्ध नहीं हैं। वाहन पहुंचते ही सिलेन्डर वितरण किये जायेंगे। इस बात को लेकर एजेन्सी प्रभारी डीके जोशी से गैस उपभोक्ता उलक्ष पड़े और उनसे अभद्रता करते हुए धक्का-मुक्की करने लगे जिससे एजेन्सी प्रभारी सड़क पर आ गिरे। किसी तरह उपभोक्ताओं को शांत कराया गया। जिस पर उपभोक्ताओं ने जाम खोला। रोषित उपभोक्ताओं ने एजेन्सी परिसर में भी जमकर हंगामा काटा। कुछ देर पश्चात सिलेन्डर भरे वाहन के आने पर उपभोक्ताओं को सिलेन्डरों का वितरण किया गया। एजेन्सी प्रभारी श्री जोशी ने बताया कि उपभोक्ताओं को निर्देशानुसार केवल होम डिलेवरी ही की जायेगी। एजेन्सी परिसर में सिलेन्डर वितरण नहीं किये जायेंगे। उन्होंने उपभोक्ताओं से भी अपने क्षेत्र में सिलेन्डर प्राप्त करने को कहा।