गर्जिया मंदिर में भक्तों का लगा तांता
रामनगर। शारदीय नवरात्र शुरू होने पर कुमाऊं और गढ़वाल के प्रवेश द्वार रामनगर के प्रसि( गर्जिया देवी मंदिर में कोविड के बाद भी श्र(ालुओं का तांता लगा है। कोसी नदी की दो धाराओं के बीच एक पहाड़ी टीले पर स्थित गर्जिया मंदिर को लेकर स्थानीय जनमानस में गहरी आस्था है। ये मंदिर लाखों भक्तों की आस्था का पवित्र केंद्र होने के साथ ही अपनी भौगोलिक बनावट के चलते कुदरत का अनोखा चमत्कार है।कुमाऊं के प्रमुख शक्तिपीठों में शामिल गर्जिया मंदिर की भौगोलिक बनावट और कुदरती सौंदर्य के कारण यह राज्य में धार्मिक पर्यटन का उभरता हुआ केंद्र बन गया है।श्र(ा के इस केंद्र पर कोविड का असर भी नही पड़ा, नवरात्र की शुरूआत से ही भक्तों की भारी आमद है और सुबह से ही भक्त कतारों में खड़े दिख रहे हैं। जिनमें स्थानीय श्र(ालुओं के अलावा यूपी के मुरादाबाद,दिल्ली, बिजनौर और रामपुर जिलों से आने वाले सैकड़ो श्र(ालु शामिल हैं। माना जाता है कि यहां सच्चे दिल से मांगी गई हर मुराद पूरी होती है। मनौती मांगने को यहां बावड़ घास पर गांठ लगाई जाती है व चुन्नियां बांधी जाती है। आसपास के लोगोें में किसी भी शुभ कार्य की शुरूआत करने के लिए गर्जिया मंदिर को खासा महत्व दिया जाता है।