गदरपुर पालिका में बखेड़ा,रिवाल्वर तानने का आरोप.चेयरमैन और सभासद में तीखी नोक झोंक
गदरपुर। नगर पालिका परिषद के कार्यालय में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब भुगतान के किसी मामले को लेकर पालिकाध्यक्ष एवं वार्ड नंबर 5 के सभासद के बीच तीखी नोकझोंक हो गई। मामला इस कदर तूल पकड़ गया कि वार्ड नंबर 5 के सभासद ने पालिकाध्यक्ष पर सीने में रिवाल्वर तान कर गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगा डाला। वहीं, पालिकाध्यक्ष ने वार्ड नंबर 5 के सभासद पर कार्यालय में आकर अभद्र व्यवहार एवं गाली-गलौच करने का आरोप लगाते हुए पालिका कर्मी के साथ भी अभद्रता किए जाने की बात कही है। पालिका कार्यालय में हंगामा होने की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस फोर्स ने घटना के संबंध में जानकारी ली और पालिका कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच हेतु डीपीआर को कब्जे में लिया है। घटना के संबंध में थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी ने दोनों पक्षों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन देते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है। मामला शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे का है। हुआ यूं कि पालिका अध्यक्ष गुलाम गौस अधिशासी अधिकारी के कार्यालय में बैठे थे। उनके साथ उनके भाई तारिक उल्ला खान, वार्ड नंबर 3 के सभासद )षभ कंबोज, सुमित सिंह एवं मोमिन सिद्दीकी भी थे। इस बीच वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा कार्यालय में आए। किसी कार्य के भुगतान को लेकर उनकी पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस से तीखी नोकझोंक हो गई। देखते ही देखते मामला इस कदर तूल पकड़ गया कि नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। सभासद परमजीत सिंह पम्मा ने थाने पहुंचकर पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस पर रिवाल्वर निकाल कर अपने सीने पर रख कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए अन्य सभासदों को घटना के बारे में जानकारी दी और अपनी जान-माल की रक्षा की गुहार लगाई। थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी के निर्देश पर उपनिरीक्षक प्रकाश भट्टð एवं महिला उपनिरीक्षक गोल्डी घुघतियाल पुलिस फोर्स के साथ नगरपालिका कार्यालय पहुंचे और उन्हें घटना के संबंध में जानकारी ली। पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस ने बताया कि वार्ड नंबर 5 के सभासद परमजीत सिंह पम्मा ने किसी कार्य के भुगतान का दबाव बनाते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौज की। उन्होंने रिवाल्वर निकालकर धमकी देने के आरोप को सिरे से खारिज करते हुए बताया कि सभासद परमजीत सिंह पम्मा द्वारा पूर्व में भी कई बार पालिका कार्यालय में अभद्रता की जा चुकी है। उन्होंने बताया कि सभासद परमजीत सिंह पम्मा द्वारा जिस कार्य के भुगतान के लिए दबाव बनाया जा रहा है वह मामला सूचना अधिकार अधिनियम के तहत विचाराधीन है। पुलिस ने मामले की गंभीरता के चलते पालिका कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच के लिए डीवीआर को कब्जे में लिया है। उधर, थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी ने भी पालिका कार्यालय पहुंचकर घटना के बारे में जानकारी ली और पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस सहित पालिका कर्मियों एवं सभासदों से जानकारी ली। घटना के मद्देनजर दोनों पक्षों की तरफ से तमाम लोग पालिका कार्यालय एवं थाने पहुंच गए जिस पर थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी द्वारा लोगों से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील करते हुए निष्पक्ष जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा कि अगर किसी भी पक्ष द्वारा शांति व्यवस्था को प्रभावित करने का प्रयास किया जाएगा तो उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।