गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष पर लटकी जांच की तलवार

0

सभासदों की मांग पर डीएम ने दिए जांच के आदेश
रुद्रपुर/गदरपुर। नगरपालिका द्वारा नगर में कराए जा रहे कार्याे में धांधली बाजी किए जाने पर पालिका सभासदों ने जिलाधिकारी से मिलकर जांच की मांग की थी उनका कहना था कि पालिका द्वारा करवाये गये सड़क, नाली, विद्युत आदि में हुई धांधलेबाजी का आरोप लगाते हुए जांच करवाये जाने की मांग की। जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम से जांच कर रिपोर्ट देने को कहा । विदित हो 2 दिन पूर्व सभासद मनोज गुंबर के नेतृत्व में पालिका सभासद जिलाधिकारी रंजना राजगुरु से उनके कार्यालय में मिलने पहुंचे थे उन्होंने नगर पालिका द्वारा कराए जा रहे कार्यों में धांधली बाजी किए जाने की मांग को लेकर जांच की मांग की थी। सभासदों का कहना था कि नगरपालिका भ्रष्टाचार का अîóा बन चुका है। इस पर जिलाधिकारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी एपी बाजपेई को सभासदों द्वारा लगाये गये आरोपों की जांच के निर्देश दिये है। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारी को को जांच के लिए जारी किये गये पत्र में कहा कि उपरोत्तफ विषय में मनोज गुंबर आदि सभासद गणों ने पालिका परिषद गदरपुर द्वारा सामूहिक रुप से उपस्थित होकर एक शिकायती पत्र दिनांक रहित नगरपालिका परिषद गदरपुर में हो रहे निर्माण कार्य एवं समस्त प्रकार के भुगतान में भारी धांधली होने एवं बोर्ड की बैठक ने करवाये जाने के सम्बंधी प्रस्तुत किया था। जारी आदेश में यह भी कहा गया कि शिकायती पत्र में उल्लेखित सभी बिन्दुओं पर जांच कर इसकी आख्या तत्काल भेजी जाये। जिलाधिकारी द्वारा दी गयी जांच अगर सही पाई गई तो पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस की मुसीबतें बढ़ सकती है। यहां यह भी बताते चले कि वार्ड नंबर पांच के सभासद परमजीत सिंह पम्मा पर 26 सितंबर को पालिकाध्यक्ष गुलाम गौस द्वारा रिवाल्वर ताने जाने का का भी विवाद अभी सुलझ नहीं पाया है। मामले की जांच कर रही गदरपुर पुलिस ने पालिका कार्यालय में लगे सीसी कैमरे की फुटेज के लिए डीवीआर को कब्जे में लेकर फाॅरेंसिक जांच के लिए भिजवाया हुआ है जिसकी जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं आ सकी है। माना जा रहा है कि अगर डीवीआर की जांच रिपोर्ट में पालिका अध्यक्ष गुलाम गोस द्वारा सभासद परमजीत सिंह पम्मा पर रिवाल्वर तान जाने की पुष्टि होती है तो उनके खिलाफ कार्रवाई होना निश्चित है।।जिलाधिकारी से मिलने वालों में अमरजीत सिंह, ब्रजेश कुमार बिल्लन, रोहित कुमार सुदामा एवं सुनील कुमार आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.