खटीमा के एसडीएम और तहसीलदार कोरोना पाॅजिटिव
खटीमा । ऊधमसिंह नगर जिले के खटीमा में कोरोना का कहर जारी है। जिले में रोज करोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। खटीमा क्षेत्र में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लोगों को बचाने में जुटे कोरोना वाॅरियर्स पर भी कोरोना के संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है। खटीमा के एसडीएम और तहसीलदार भी कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं। एसडीएम ने खुद कोरोना पाॅजिटिव होने की जानकारी दी है। पिछले 3 दिनों में उनके संपर्क में आए लोगों का सेल्फ क्वारंटीन होकर जांच कराने के लिए कहा गया है। लगातार बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते एसडीएम खुद ही मोर्चा संभाले हुए थे। इस दौरान वो भी कोरोना पाॅजिटिव के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए। राज्य में कोरोना के मामले 14 हजार के पार पहुंच चुके हैं। हालांकि कोरोना मरीजों के ठीक होने का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ा है, लेकिन रोजाना आ रहे मामले सरकार के लिए चिंता का कारण बने हुए हैं। लगातार मामले बढ़ने से सरकार को निजी अस्पतालों को कोरोना का इलाज करने देने का फैसला लेना पड़ा। हालांकि सरकार का दावा है कि स्थिति उनके नियंत्रण में है। लगातार टेस्टिंग बढ़ाई जा रही है।