कोसी का जल स्तर ब़ढा,धनगढ़ी नाला भी उफान पर

0

रामनगर । मंगलवार की रात से लगातार हो रही तेज बारिश से जहां एक ओर जनजीवन
पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया वही लगातार बारिश से कोसी बैराज का जलस्तर भी 18000 हजार क्यूसैक से अधिक पहुंच गया। इसके साथ ही नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी बरसाती नाले में भी पानी उफान पर आने से इस नाले के दोनों ओर घंटो तक कई वाहन फंस गए कोसी बैराज का जल स्तर बढ़ने के बाद स्थानीय प्रशासन ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद व रामपुर प्रशासन को भी सूचित करते हुए अलर्ट जारी कर दिया है। ज्ञात रहे कि मंगलवार की रात से नगर व ग्रामीण इलाकों में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण आम जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया इसके साथ ही कोसी बैराज का जलस्तर मंगलवार की रात 18413 क्यूसैक पार हो गया सूचना मिलने पर अधिकारी बैराज पर पहुंच गए और उन्होंने इसकी जानकारी प्रदेशव जिला कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराते हुए रामपुर मुरादाबाद प्रशासन को भी दे दी है बुधवार की सुबह कोसी बैराज का जलस्तर कुछ देर के लिए कम हुआ लेकिन प्रातः 11 बजे यह जलस्तर 13353 क्यूसैक पर पहुंच गया इसके साथ ही नेशनल हाईवे 309 पर स्थित धनगढ़ी बरसाती नाले में भी पानी का बहाव अचानक बढ़ने से इस नाले के दोनों ओर घंटो तक वाहन फंस गए गर्जिया चैकी इंचार्ज मनोज नयाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बरसाती नाले मे सभी प्रकार के वाहनों व व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाते हुए उन्हें सावधानी बरतने की हिदायत दी इसके अलावा कुछ अन्य इलाकों में भी बरसाती नाले उफान पर आने के कारण यातायात बाधित रहा एसडीएम विजय नाथ शुक्ल ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के चलते सभी को अलर्ट कर दिया गया है तथा बरसाती नालों में पानी के तेज बहाव के चलते जनता से इनमें ना जाने की अपील की गई है । मामले में सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता केसी उनियाल ने बताया कि कोसी बैराज के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए पानी को डाउन पास कर दिया गया है तथा सभी सिंचाई नहरों को भी बंद कर दिया गया है उन्होंने बताया कि कोसी बैराज पर तैनात कर्मचारियों को भी अलर्ट करने के साथ ही नदी में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगाने के भी निर्देश दिए गए हैं उन्होंने कहा कि कोसी बैराज के बढ़ रहे जलस्तर को देखते हुए तथा लगातार हो रही बारिश को ध्यान में रखते हुए उन्होंने कोसी बैराज पर जल स्तर और बढ़ने की संभावना व्यक्त की है उन्होंने कहा कि बढ़ रहे जलस्तर को लेकर प्रदेश व जिले के कंट्रोल रूम को सूचना दे दी गई है तथा सभी से अलर्ट रहने के साथ ही स्थानीय प्रशासन को भी सूचना उपलब्ध करा दी गई है उन्होंने बताया कि बढ़ रहे जलस्तर को देखकर पुलिस द्वारा भी गश्त करने के साथ ही सायरन बजाने के माध्यम से लोगों को अलर्ट किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.