कृषि विधेयकों के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ने की ली शपथ
रूद्रपुर। शहीद भगत सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर भगत सिंह चैक पर तराई किसान संगठन एवं तमाम सामाजिक लोगों ने भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा के सुमन अर्पित किए। इस अवसर पर अखिल भारतीय किसान संघर्ष समन्वय समिति के अहवान पर तमाम युवा किसान साथियों ने यह शपथ ली कि वह तीन किसान विरोधी अध्यायदेशों के खिलाफ तब तक संघर्ष करेंगे जब तक की किसान विरोधी अध्यादेश वापस नहीं हो जाते। यह संकल्प आज देश के करोड़ों नौजवानों ने लिया। इसी के तहत रुद्रपुर में भी यह कार्यक्रम आहूत किया गया था। भगत सिंह के जन्म दिवस पर किसान संगठन के अध्यक्ष तजिन्दर सिंह विर्क ने कहा कि जिस तरह ब्रिटिश हुकूमत दमनकारी साम्राज्य स्थापित करना चाहती थी उसी परिप्रेक्ष्य में समय की सरकार किसानों मजदूरों नौजवानों अल्पसंख्यक के अधिकारों को कुचलकर बड़ी-बड़ी कारपोरेट कंपनियों के हाथों देश को बेचना चाह रही है। आज फिर भगत सिंह जैसे क्रांतिकारी युवाओं देश की एकता अखंडता एवं धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए निकलना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रमुख रूप से सीपी शर्मा, नंदलाल, अमनदीप सिंह, गुरविंदर सिंह, बलविंदर सिंह, कमलेश, बलजीत सिंह, हरदीप सिंह बेदी, अशोक यादव, गुरजीत सिंह, बलजीत सिंह, करनैल सिंह लाडी, )षभ मौजूद थे।