कुशीनगर में जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश

0

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में सोमवार को बड़ा हादसा होने से टल गया। यहां भारतीय वायुसेना का जगुआर लड़ाकू विमान क्रैश हो गया है। यह हादसा हेतिमपुर के पास सुबह हुआ है। घटनास्थल के पास में ही आबादी क्षेत्र है। हादसे से ठीक पहले पायलट ने पैराशूट से छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। इसके बाद जैसे ही लड़ाकू विमान क्रैश होकर खेत में गिरा, उसमें आग लग गई। इस लड़ाकू विमान ने गोरखपुर एयरफोर्स बेस से उड़ान भरी थी। भारतीय वायुसेना का कहना है कि हादसे का शिकार हुआ जगुआर लड़ाकू विमान अपने रूटीन मिशन पर था। पायलट सुरक्षित है। हादसे की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दे दिए गए हैं। इस हादसे की खबर और धमाके की आवाज सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। हालांकि अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हादसे का कारण क्या था। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.