कब्रिस्तान में जल्द बनेगा टीन शैडः मेयर
रूद्रपुर। वार्ड नं. 26 सीरगोटिया स्थित कब्रिस्तान में जनाजे की नमाज के लिए जल्द ही नगर निगम की ओर से एक बड़ा टीन शैड बनाया जायेगा। मेयर रामपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर टीन शैड के लिए भूमि की नपाई करवाई और जेई सुरेश कुमार को स्टीमेट बनाकर शीघ्र ही निर्माण काय्र के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी करने और निर्माण शुरू करने के निर्देश दिये। वार्ड 26 में स्थित कब्रिस्तान पर टीन शैड नहीं होने के कारण जनाजे की नमाज में मुस्लिम समाज के लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। टीन शैड बनाने के लिए मुस्लिम समाज के लोगों ने मेयर रामपाल सिंह से आग्रह किया था। जिस पर मेयर रामपाल पाल ने मुस्लिम समाज की जनभावनाओं को देखते हुए मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया और न सिर्फ टीन शैड बनाने की घोषणा की बल्कि हाथों हाथ टीन शैड के लिए नपाई भी कराई और जेई से जल्द से जल्द निर्माण की प्रक्रिया पूरी करने को कहा। इस दौरान मेयर रामपाल सिंह ने कहा कि शहर में विकास की गति थमने नहीं दी जायेगी। जनहित के जो भी जरूरी काम हैं उन्हें जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा। इस मौके पर मौजूद मुस्लिम समुदाय के गणमान्य लोगों ने मेयर रामपाल सिंह का आभार व्यक्त करते हुए शहर हित में उनके द्वारा कराये जा रहे कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि शैलेन्द्र रावत, जसवीर, मनोज गहतोड़ी, जामा मस्जिद के सरपरस्त मौलाना जाहिद रजा रिजवी, जामा मस्जिद के अध्यक्ष सोहेल खान, कब्रिस्तान के अध्यक्ष सलीम खान, बाबू खान, डा. सोनू खान, नदीम खान, हारून आदि मौजूद थे।