एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने किया दो दर्जन से अधिक दरोगाओं के स्थानांतरित

0

रूद्रपुर। कानून व्यवस्था में फेरबदल करते हुए एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने जिले में 25 दरोगाओं के कार्यक्षेत्रा बदलते हुए उन्हें स्थानांतरित किया है। एसएसपी कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार उपनिरीक्षक अनिल जोशी को प्रभारी चैकी सुल्तानपुर पट्टी से प्रभारी चैकी बाजार रूद्रपुर, होशियार सिंह को बाजार चैकी प्रभारी से प्रभारी चैकी खटीमा, लोहियाहेड चैकी प्रभारी सुरेंद्र सिंह को चैकी प्रभारी सिडकुल सितारगंज, सूर्या चैकी प्रभारी चेतन रावत को चैकी प्रभारी कलकत्ता फार्म, कलकत्ता चैकी प्रभारी राजेश पाण्डे को प्रभारी एडीटीएफ, थाना रूद्रपुर के एसआई विपिन जोशी को चैकी प्रभारी सुल्तानपुर पट्टी, सत्येन्द्र बुडोला को थाना रूद्रपुर से चैकी प्रभारी बबन्नखेड़ा, मझोला चैकी से सुरेन्द्र प्रताप को चैकी प्रभारी नादेही, नादेही चैकी प्रभारी विजय मित्तल को चैकी प्राभारी सूर्या, चकरपुर चैकी प्रभारी पूरण सिंह को थाना रूद्रपुर, सितारगंज सिडकुल चैकी प्रभारी सुरेदं्र सिंह को चैकी प्रभारी दोराहा, देवेंद्र राजपूत को थाना रूद्रपुर से चैकी प्रभारी मझोला, ललित बिष्ट को थाना गदरपुर से चैकी प्रभारी चकरपुर, खटीमा बाजार चैकी प्रभारी अनिल चैहान को थाना गदरपुर, एसएसआई रूद्रपुर भुवन जोशी को एसएसआई खटटीमा, एसएसआई खटीमा देवेंद्र गौरव को खटीमा से एसएसआई बाजपुर, एसएसआई बाजपुर ममहेश काण्डपाल को थाना रूद्रपरु, शिवराजपुर पट्टी चैकी प्रभारी सीमा कोहली को थाना काशीपुर महिला प्रकोष्ठ, थाना काशीपुर से सुप्रिया न ेगी को चैकी प्रभारी शिवराजपुर पट्टी, थाना सितारगंज से चंदन सिंह को चैकी प्रभारी शक्त्फिार्म, चैकी प्रभारी शक्तिफार्म संजीत कुमार को थाना सितारगंज, अशोक काण्डपल को एसओजी से थाना रूद्रपरु, भगवान गिरि को चैकी प्रभारी दोराहा से थाना रूद्रपरु, नवीन चंद्र बुधानी को थाना रूद्रपुर से नानकमत्ता और ललित चैधरी को थाना नानकमत्ता से चैकी प्रभारी लोहिया हेड के पद पर स्थानांतरित किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.