अलग-अलग घटनाओं में 2 गिरफ्रतार
गदरपुर। अलग-अलग घटनाओं में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्रतार कर जेल भेजा है जिसमें एक बैटरी चोर भी शामिल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम डोंगरी निवासी मकसूद अली पुत्र मोहम्मद अली ने कुछ समय पूर्व पुलिस को सौंपी गई तहरीर में बताया था कि ग्राम राम जीवनपुर नंबर दो में रविवार बाजार के पास रात को उसने अपना ट्रक खड़ा किया था। बीती रात्रि में किन्हीं अज्ञात चोरों द्वारा ट्रक में लगे बैटरी चोरी कर लिए गए। मकसूद अली की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी खोजबीन शुरू कर दी। बीती 21 सितंबर को मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष अरविंद चैधरी के दिशा निर्देशन में उपनिरीक्षक जितेंद्र खत्री, प्रकाश चंद्र भट्टð एवं सिपाही गिरीश चंद्र की टीम ने ग्राम रामजीवनपुर नंबर दो निवासी परवेज पुत्र जटार अहमद को दबोच कर सकती से पूछताछ की तो उसने मकसूद अली के ट्रक से बैटरी चोरी किए जाने की बात को कुबूल किया। पुलिस ने आरोपी मकसूद अली की निशानदेही पर चोरी की गई बैटरी को बरामद किया और उसके खिलाफ के खिलाफ धारा- 379/411 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज किया और मेडिकल परीक्षण के उपरांत आवश्यक कार्रवाई हेतु न्यायालय में पेश किया गया। वहीं, एक अन्य घटना में पुलिस ने मारपीट के मामले में आरोपी व्यक्ति को गिरफ्रतार कर न्यायालय पेश किया है। जानकारी के अनुसार ग्राम गद्दी नगली, थाना स्वार, जिला रामपुर निवासी नरोत्तम सिंह पुत्र देवीदास एपुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि उसका पुत्र आकाश सकैनिया निवासी लक्ष्मण पुत्र नौबत राम के यहां काम करता था। 13 सितंबर को लक्ष्मण ने बिना किसी कारण के मेरे पुत्र आकाश के सर पर पाठल से वार कर दिया, जिसमें मेरे पुत्र आकाश के सिर में गंभीर चोटें आई, जिसका इलाज गौतम हाॅस्पिटल में चल रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने लक्ष्मण के खिलाफ धारा 326 आईपीसी के मुकदमा दर्ज कर लिया। सोमवार को सकैनिया पुलिस चैकी के प्रभारी उपनिरीक्षक प्रकाश सिंह बिष्ट एवं सिपाही तारा दत्त पंत द्वारा आरोपी लक्ष्मण पुत्र नौबत राम निवासी सकैनिया को गिरफ्रतार कर मेडिकल परीक्षण के उपरांत न्यायालय में पेश किया गया।