राष्ट्रीय एससी/एसटी हब योजना जागरुकता कार्यक्रम आयोजित
किच्छा। समाज सेवी संस्था आईएसडी के तत्वाधान में जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में राष्ट्रीय एससी/एसटी हब योजना जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन ग्रामसभा सुतईया मे आयोजित हुआ जिसमे सैकड़ाें अनुसूचित जाति महिला व पुरुषो ने भाग लिया। इस दौरान संस्था की परियोजना निदेशक बिन्दुवासनी ने बताया कि सरकार द्वारा नवयुवक व युवतियो के लिए अनेक योजनाओ को चलाया जा रहा है जिसमें स्वरोजगार योजना, एमएसएमई योजना, प्रधानमंत्री रोजगार, सृजन योजना, मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, स्टैण्ड अप इंडिया, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, वीरचन्द्र गढवाली पर्यटन स्वरोजगार योजना आदि की जानकारी दी। इस मौके पर ग्रामीणो द्वारा किये गये विभिन्न सवालो एवं शंकाओ को भी दूर किया गया। उन्होने बताया कि सरकार द्वारा अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए इन योजनाओं के अन्तर्गत 35 प्रतिशत की सहायता राशि भी प्रदान की जा रही है साथ ही इसके आवादन ऑन लाईन किये जा रहे है । इस मौके पर परियोजना समन्यवयक मीरा परिहार बैंक आफ बडौदा द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण के बारे मे जानकारी दी तथा तकनीकी सहायक आसिफ ने जनसेवा केन्द्र के माध्यम से प्रदान की जाने वाली सुविधाओ व योजनाओ का लाभ उठाने के लिए लगने वाले आवश्यक दस्तावेजो की जानकारी दी। कार्यक्रम मे ग्राम प्रधान छत्रपाल कश्यप,अनिल कुमार,नत्थो देवी,गीता, राधा, रामदेई आदि मौजूद थे।