धोखाधड़ी के मामले में चिकित्सक दम्पत्ति नामजद
रुद्रपुर,2 जुलाई। किराये के लाखों रूपए न देने और धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने न्यायालय के आदेश के बाद पुलिस ने एक चिकित्सक दम्पत्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया। दर्ज रिपोर्ट में परिसा काम्पलेक्स निवासी रूखसाना परवीन पुत्री अनवार हुसैन ने बताया कि उसने गौतम स्पेशलिटी हास्पिटल के एमडी डा- सुनील गौतम व डा- प्रेरणा गौतम को 1-30लाख रूपए प्रतिमाह के हिसाब से किराये पर भवन दिया था। जिसकी एवज में उन्होंने 6 लाख रूपए का चेक दे दिया था। वर्ष 2016में उन्होंने एक अतिरिक्त दुकान ली जिसका किराया 40हजार रूपए तय किया गया और इस तरह चिकित्सक दम्पत्ति का प्रतिमाह का किराया 1-70लाख रूपए हो गया। कुछ समय तक वे किराया देते रहे। डॉ- रूखसाना का आरोप है कि बाद में उक्त चिकित्सक दम्पत्ति ने किराया देने से इंकार कर दिया।जब उसने शिकायत दर्ज करायी तो वह फौजदारी पर आमादा हो गये और गाली गलौच कर मारने की धमकी देने लगे। रूखसाना का कहना है कि वर्ष 2016 से फरवरी 2017 तक उक्त चिकित्सक दम्पत्ति पर 17-58लाख रूपए किराया बकाया हो गया और उन्होंने किराया देने से इंकार कर दिया। इसकी शिकायत जब पुलिस से की तो पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूरन रूखसाना ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर चिकित्सक दम्पत्ति डा- सुनील गौतम और डा- प्रेरणा गौतम के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर लिया।