मेहनत और लगन से पीयूष ने बनाया मुकाम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, योगी, त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम हस्तियों के चित्रें को कैनवास पर उकेरा
देहरादून। दिल में कुछ करने की चाहत हो तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता। पंचतत्वों के शरीर में परमेश्वर ने व्यत्तिफ़ को मुकाम हासिल करने की तमाम शत्तिफ़यां समाहित की हैं। बस व्यत्तिफ़ अपनी शत्तिफ़ को पहचान कर उसमें निऽार लाकर विश्व पटल पर ख्याति अर्जित कर सकता है। ऐसी ही एक ऽास कला के हुनर में उत्तराऽंड का पीयूष जोशी पारंगत है। अपनी इसी काबलियत के बलबूते पीयूष जोशी ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी, उत्तराऽंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सहित तमाम हस्तियों के चित्रें को कैनवास पर उतारकर उनके दिलों पर अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है। अपनी मेहनत और लग्न के कारण ही पीयूष ने देश-दुनिया की तमाम बड़ी शख्यितों को अपने कैनवास पर उतार चुका है। उसके द्वारा कैनवास पर उतारी गई शख्सियतों को देऽकर उसकी प्रतिभा का अनुमान स्वतः ही लगाया जा सकता है। चित्रकारी के इस महारथी को कला की प्ररेणा अपने पिता से मिली। आज पीयूष अपनी कला के द्वारा एक जाना-पहचाना चेहरा बन चुका है। कई बडे लोग पीयूष की कला से प्रभावित होकर उसे सम्मानित भी कर चुके हैं। उत्तराऽंड के जनपद उधमसिंह नगर के शहर जसपुर में पीयूष जोशी का जन्म योगेंद्र जोशी के घर पर हुआ। आर्थिक तौर पर योगेंद्र जोशी का परिवार सामान्य है। योगेंद्र जोशी को चित्रकला का बेहद शौक है। पिता के इसी हुनर से पीयूष जोशी ने कला के गुर सीऽे। पिता को कैनवास पर अंगुली चलाते देऽ पीयूष ने भी कला के क्षेत्र में मुकाम हासिल करने का संकल्प किया। जिसके बाद से लगातार पीयूष अपनी इसी प्रतिभा के दम पर उत्तराऽंड के साथ देश में भी अपनी एक अलग पहचान बना रहा है। पीयूष जोशी ने बताया कि चित्र बनाने का शौक बचपन से ही था। उसके पिता ने कला की पढ़ाई करीब तीन दशक पूर्व मुम्बई से प्राप्त की। गरीब के कारण उनको नौकरी नहीं मिल पाई। बचपन में पिता को चित्र बनाते देऽ उसके मन में भी चित्रकार बनने का जज्बा पैदा हुआ। पिता से मिली प्रेरणा के कारण पीयूष कैनवास पर अपना जादू बिऽेरता चला गया और एक के बाद एक नायाब चित्र उसकी ऊंगलियों से निकलते गए। पीयूष अब तक दो हजार से अधिक बडी हस्तियां के चित्र बना चुका है।
एसएसपी दाते के प्रशंसक हैं पीयूष
देहरादून। प्रधानमंत्री नरेन्द्र दामोदर मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, उत्तराऽण्ड के सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत, उत्तराऽंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, डा- रमेश पोऽरियाल निशंक, पं- नारायण दत्त तिवारी, आईएएस अफसर वी चंद्रकला, हरिद्वार जिलाधिकारी दीपक रावत, आईपीएस अफसर डॉ सदानंद दाते, योगगुरू बाबा रामदेव सरीऽे हस्तियों के तमाम चित्र बनाकर उनको भेंट किये है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने भी पीयूष जोशी की इस काबलियत के चलते एक समारोह में उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने पीयूष को आशीर्वाद दिया और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। पीयूष ने बताया कि उसे बचपन से ही पेंटिंग का शौक रहा है। धीरे-धीरे उन्होंने अपनी मेहनत से अपनी इस कला को बढ़ावा दिया उसने बताया कि वह देहरादून के पूर्व एसएसपी एवं उधमसिंहनगर के मौजूदा एसएसपी डा0सदानंद दाते के बहुत बड़े फैन हैं।ं पीयूष जोशी ने अब तक एसएसपी डॉ सदानंद दाते की कई पेंटिंग बनाकर उन्हें भेंट की है। सदानंद दाते ने भी पीयूष जोशी की कला की बहुत तारीफ की है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।