मासूम बच्ची के साथ दुराचार के विरोध में हिंदू संगठनों निकाला मौन जुलूस
गदरपुर।मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मासूम बच्ची के साथ हुई दुराचार की घटना के विरोध में हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ताओं ने नगर में मौन जुलूस निकाला और थानाध्यक्ष के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन भेजकर आरोपियों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की गई। अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष डा- आर के महाजन एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के जिला संयोजक ओम प्रकाश सैनी के नेतृत्व में हिंदूवादी संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने गूलरभोज मोड तिराहे से थाना गेट तक मौन जुलूस निकाला। हिंदूवादी संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता हाथ में स्लोगन लिखे पोस्टर एवं बैनर लिए चल रहे थे। मौन जुलूस थाने पहुंचा, जहां डा- आरके महाजन एवं ओम प्रकाश सैनी द्वारा उपनिरीक्षक मनोहर चंद को महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन सौंपते हुए मध्यप्रदेश के मंदसौर जिले में मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार के आरोपियों को फांसी की सजा सुनाए जाने की मांग की गई। मौन जुलूस के दौरान डा- विनोद शर्मा, हरीश जेटली, प्रेम सिंह सैनी, जगदीश छाबड़ा, विपुल प्रजापति, निशांत गुप्ता, रोहित कुमार, सचिन गुप्ता, संजीव कुमार, सर्वेश कुमार, दीनदयाल एवं जयप्रकाश सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूदथे।