कल होगा चारधाम यात्रा का आगाजः बाबा केदार की पंचमुखी चल विग्रह डोली ने ऊखीमठ से किया प्रस्थान

0

ऑनलाईन और ऑफलाईन पंजीकरण का आंकड़ा 22 लाख पार पहुंचा
रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड में पौराणिक चार धाम यात्रा का कल अक्षय तृतीया के दिन पूर्ण विधिविधान के साथ आगाज हो रहा है। सोमवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी चल विग्रह डोली ऊखीमठ स्थित श्री ओंकारेश्वर मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद श्री केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान कर गई। सेना के बैंड की भक्तिमय धुन और श्रद्धालुओं के जयघोष के बीच डोली ने प्रस्थान किया। डोली सोमवार को अपने प्रथम पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी पहुंचेगी, जहां रात्रि विश्राम होगा। इसके पश्चात 29 अप्रैल को डोली सुबह गुप्तकाशी से प्रस्थान कर फाटा पहुंचेगी और वहां रात्रि विश्राम होगा। 30 अप्रैल को फाटा से आगे चलकर डोली श्री गौरामाई मंदिर, गौरीकुंड पहुंचेगी और वहीं विश्राम करेगी। एक मई को डोली गौरीकुंड से प्रस्थान कर अपरार् िंमें श्री केदारनाथ धाम स्थित मंदिर भंडार पहुंचेगी। दो मई को प्रातः सात बजे वैदिक मंत्रोच्चार और विधिविधान के साथ श्री केदारनाथ मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने से चारधाम यात्रा का आगाज हो जाएगा। इसके बाद दो मई को केदारनाथ व चार मई को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने पर यात्रा पूर्ण रूप से शुरू हो जाएगी।चारधाम यात्रा के लिए ऑफलाइन पंजीकरण सोमवार से शुरू हो गए हैं। पहले दिन हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर, विकासनगर में 10419 तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया। ऑनलाइन और ऑफलाइन को मिलाकर पंजीकरण का आंकड़ा 22 लाख पार हो चुका है। ऑफलाइन पंजीकरण के लिए चारधाम यात्रा मार्ग के प्रवेश द्वार हरिद्वार, ऋषिकेश, हरबर्टपुर व विकासनगर में 65 पंजीकरण काउंटर खोले गए हैं, लेकिन पहले दिन पंजीकरण करने वालों की संख्या सीमित होने के कारण पूरे काउंटर नहीं खुले। सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने बताया कि यात्रियों की भीड़ बढ़ने पर पंजीकरण काउंटर बढ़ाए जाएंगे। हरिद्वार में 3940, ऋषिकेश में 6477, विकासनगर में दो यात्रियों ने पंजीकरण कराया। जबकि 20 मार्च से लेकर 28 अप्रैल तक 21,92,031 तीर्थयात्री ऑनलाइन पंजीकरण कर चुके हैं।



Leave A Reply

Your email address will not be published.