अंधड़ ने मचाई तबाही,कई लोग घायल, विद्युत आपूर्ति ठप

0

रुद्रपुर(उद संवाददाता)। शुक्रवार रात्रि आये तेज अंधड़ व तूफान ने ने भारी तबाही मचाई है। इससे जहां दर्जनों मकान, विद्युत पोल व पेड़ गिर गये तो वहीं घरों में मौजूद लोगों को गंभीर चोटें भी आ गई। जिनमें अनेक घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। तेज अंधड़ के दौरान कई आवासीय क्षेत्रें से लोगों की चीख पुकार की आवाजें गूंजती रही। लोग अपने घरों की टीनों को कागज की तरह उड़ते देख रहे थे। इस बीच हुई बरसात ने भी लोगों की परेशानियों को और बढ़ा दिया। लोग अपने व अपने परिवार के बचाव के लिए इधर उधर भागते दिखाई दिये। जिला मुख्यालय के मुख्य बाजार सहित व कई आवासीय क्षेत्रें में आंधी तूफान ने तबाही मचाई परंतु पहाड़गंज में आंधी तूफान का सबसे ज्यादा प्रभाव दिखाई दिया जहां दर्जनों दुकानों के बोर्ड व घरों पर लगीं टीन की छतें उड़ गई कई घरों की दीवारें ढ़ह गई। इस दौरान करीब दो दर्जन से ज्यादा लोगों के घायल होने की भी सूचना मिली है जिनमें कई घायलों को उपचार के लिए चिकित्सालय ले जाया गया। गत रात्रि लगभग 11 बजे से अचानक तेज हवायें चलनी शुरू हुई जिसने देखते ही देखते तेज अंधड़ और तूफान का रूप ले लिया। जिससे तेज आवाजों के साथ दर्जनों घरों की टीन की छतें घर से उखड़ कर कागजों के तरह उड़ने लगीं। दीवारें ढ़हने लगीं। यह मंजर देख ऐसे घरों में रह रहे परिवारों में चीख पुकार शुरू हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.