राफ्टिंग के दौरान नदी में गिरने से युवक की मौत

0

ऋषिकेश (उद संवाददाता)।मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत गरुड़ चट्टी में राफ्टिंग के दौरान राफ्ट पलटने से एक पर्यटक की मौत हो गई है। पुलिस ने पर्यटक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। प्रथम दृष्टया पानी शरीर में अधिक जाने की वजह से पर्यटक की मौत होने की आशंका जताई गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पर्यटक की मौत के स्पष्ट कारण पता चल पाएंगे। मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक सुबह देहरादून पटेल नगर निवासी सागर नेगी अपने दोस्तों के साथ राफ्टिंग करने के लिए शिवपुरी पहुंचा। शिवपुरी से राफ्टिंग शुरू हुई और गरुड़ चट्टी पुल के पास पहुंचने पर राफ्ट अचानक गंगा में पलट गई। जिससे राफ्ट में सवार सभी पर्यटक गंगा में बहने लगे। जिनको एक-एक करके गाइड ने राफ्ट पर चढ़ाया। इस दौरान देहरादून निवासी सागर नेगी बेहोश हो गया। जिसको किसी तरह गंगा किनारे से सड़क तक लाया गया और एंबुलेंस से ऋषिकेश सरकारी अस्पताल पहुंचाया यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद सागर को मृत घोषित कर दिया। तपोवन चौकी प्रभारी प्रदीप रावत ने बताया कि पर्यटक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.