शातिर बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

0

हरिद्वार(उद संवाददाता)। पुलिस पर फायरिंग करके भाग रहा बदमाश जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से घायल हो गया। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर अस्पताल भर्ती कराया है। जानकारी के मुताबिक मंगलौर पुलिस ने गुरूवार सुबह नहर पटरी पर एक संदिग्ध काली क्रेटा कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन वाहन सवार बदमाशों ने न सिर्फ गाड़ी वापस मोड़ी बल्कि पुलिस पार्टी पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक शातिर बदमाश के पैर में गोली लग गई, जबकि उसका एक साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस की ओर से बताया गया कि संदिग्ध कार को रोकने का प्रयास करते हुए बदमाशों को आत्मसमर्पण का पूरा मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने जानलेवा हमला कर दिया। गोलीबारी में पुलिस की सरकारी गाड़ी का शीशा चीरती हुई गोली निकल गई, जिससे ड्राइवर बाल-बाल बचा। घायल बदमाश की पहचान विशाल उर्फ काकू निवासी मेघा शकरपुर, थाना पुरकाजी, मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, उस पर उत्तराखंड और यूपी समेत कई जिलों में गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपी कोतवाली मंगलौर में हत्या के प्रयास के मामले में वांछित चल रहा था। मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक तमंचा -312 बोर, दो खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद किया है। घायल बदमाश को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस दूसरे फरार साथी की तलाश में सघन कॉम्बिंग अभियान चला रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.