लालकुआं-बरेली रेल मार्ग पर ट्रेन की टक्कर से हाथी की मौत

0

लालकुंआ। तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के गौला रेंज अंतर्गत लालकुआं -बरेली रेल मार्ग पर ट्रेन की चपेट में आने से हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। सूचना के बाद वन विभाग के आला अधिकारी घटना के कारणों की जांच में जुट गये। बताया जा रहा है जिस जगह यह घटना हुई है वह एलिफेंट कॉरिडोर क्षेत्र है और पूर्व में भी यहां पर ट्रेन से हाथी के कटने की कई घटनाएं हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक सोमवार की देर रात करीब 11बजे लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के मुक्तिधाम के पास एक नर हाथी रेलवे ट्रैक को पार कर रहा था कि इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है ट्रेन की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि हाथी कई फीट उछलकर एक घर के पास गिर गया। इस हादसे में हाथी की मौके पर ही मौत हो गई। तराई पूर्वी वन प्रभाग के एसडीओ अनिल जोशी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आगरा फोर्ट ट्रेन से कटकर हाथी की मौत हुई है। उन्होंने बताया जिस क्षेत्र में घटना हुई है वहां पर ट्रेनों के आवागमन हेतु ट्रेन की स्पीड निर्धारित की गई है। उन्होंने बताया घटना के दौरान ट्रेन की स्पीड की जांच की जा रही है, ट्रेन चालक के िऽलाफ मुकदमे की कार्रवाई की जाएगी, इसके अलावा जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.