कामना सागर में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी

0

दिनेशपुर/शक्तिफार्म(उद संवाददाता)। हरिचांद गुरुचांद मतुआ मिशन के संस्थापक हरिचांद ठाकुर के 214वां जन्मोत्सव पर आयोजित महाबरूणी पर्व पर देश विदेश से आए हजारों श्रद्धालुओं ने कामना सागर में स्नान किया। इस दौरान हरिचांद ठाकुर के मंदिर परिसर में आचार्य विवेकानंद महाराज ने सामूहिक दीक्षा देकर सैकड़ो लोगों को संप्रदाय में शामिल किया। महावारूणी पर्व के दूसरे दिन सुबह से मंदिर में हरि बोल के अखंड कीर्तन चलता रहा। इस दौरान मतुआ संप्रदाय के हजारों श्रद्धालुओं ने शोभा यात्र निकाली। आचार्य गोपाल महाराज के चित्र को रथ पर रखकर ढोल नगाड़ों के साथ भव्य शोभा यात्र निकाली गई। शोभा यात्र के बाद आचार्य और मंदिर के अन्य पुजारी ने ओड़ाकांदी धाम बांग्लादेश, सात समुद्र और देश की प्रमुख 13 नदियों से ले गए जल को कामना सागर में मिलाकर उसे पवित्र किया। इस दौरान हजारों की संख्या में मौजूद भक्तों ने ढोल बजाकर नगर का वातावरण भक्तिमय बना दिया। चारों ओर हरि बोल उद्घोष से पूरा क्षेत्र हरिमय बन गया। इसके बाद महावारूणी स्नान शुरू हुआ जो 12ः00 बजे से शाम तक चला। जिसमें देश विदेश से आए एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भागीदारी की। मेले के दौरान मंदिर परिसर में भक्तों से खचाखच भरा रहा। तीन दिवसीय महावरूणी पर्व के दूसरे दिन आसपास से आए लोगों ने मंदिर परिसर में लगे मेले में जमकर खरीदारी की। कार्यक्रम में मठाधीश आचार्य विवेकानंद महाराज, पूर्व कैबिनेट मंत्री व विधायक अरविंद पांडे, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष गुंजन सुखीजा, जिला महामंत्री भारतीय जनता पार्टी अमित नारंग, नित्यो मंडल,विश्वजीत मंडल, पूर्व विधायक रुद्रपुर राजकुमार ठुकराल,डॉ सुधीर राय, सुकुमार सरकार, नगर पंचायत अध्यक्ष मनजीत कौर, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सीमा सरकार, आशुतोष राय, लक्ष्मी देवी, प्रभाष कुमार, पलास मंडल,डॉ जगदीश मंडल, ममता हालदार ,रवि सरकार, सुभाष व्यापारी, राजकुमार शाह, भोला शर्मा, राजेश नारंग, गगनदीप सिंह रंधावा, डॉ रंजना दुबे, मनोज विश्वास, रमेश बैरागी, हरजीत सिंह, कृष्ण शील, किशोर हालदार, नेपाल विश्वास, प्रीतम गाइन,सुकोमल मंडल, सत्यजीत विश्वास, सौरभ मंडल, विष्णु गाईन, राखल मंडल, सविता बैरागी , नारायण मंडल आदि मौजूद रहे।
शक्तिफार्म-मतुआ संप्रदाय के संस्थापक श्री हरिचाँद ठाकुर के 214 वां जयंती पर शक्तिफार्म के गुरुग्राम स्थित हरि मंदिर मे छः दिवसीय मतुआ मिलन कार्यक्रम बुधवार से आरम्भ हुआ। दूसरे दिन गुरुबार को तिथि अनुसार महावारूनी स्नान संपन्न हुआ। मधु कृष्ण त्रयोदशी की पवित्र तिथि पर मतुआ संप्रदाय के अनुयायी तन-मन की स्वच्छता व शुद्धता के लिए महावारुणी स्नान किया । जिसमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा सहित अन्य राज्यों से हजारों अनुयायियों ने भाग लिया। हरि बोल हरि बोल के उद्घोष से बतावरण हरिमय हो गया। महावारूणी गंगा स्नान से पूर्व गुरुग्राम स्थित श्री हरिचांद गुरुचांद मंदिर में बुधवार को गंगा पूजन, धर्म ध्वज और मंगल घट की स्थापना की गई। इसी के साथ ही छह दिवसीय वारुणी महोत्सव का आगाज हो गया। मंदिर के पुजारी कालीपद महाराज, मुकुलानंद महाराज व माखन गुसाईं ने विधि विधान पूर्वक अधिवास अनुष्ठान को संपन्न कराया। इसके तहत कलश सिर पर रखकर महिलाओं ने मंदिर और पवित्र कामना सरोवर की परिक्रमा कर गंगा पूजन किया। सरोवर से पवित्र जल लेकर कलश को मंदिर में स्थापित किया। इसके बाद पूजा अर्चना कर विशाल मतुआ धर्म ध्वज को मंदिर परिसर में स्थापित किया। बड़ी संख्या में मतुआ अनुयायियों ने ढोल नगाड़े, मंजीरे और पताका लेकर हरिबोल का जयघोष करते हुए गांव की परिक्रमा की। महावारुणी स्नान को लेकर मंदिर परिसर में करीब तीन हजार वर्ग मीटर में सरोवर को तैयार किया गया । जिसमें श्री ओढ़ाकांदी धाम बांग्लादेश सहित सात समुद्र व देश की प्रमुख तेरह नदियों से लाएं गए जल को मिलाकर उसे पवित्र कर, कामना सागर में तब्दील किया गया। आयोजन समिति के अध्यक्ष जयंत मंडल ने बताया कि आज दोपहर 12ः30 बजे से महावारूणी स्नान शुरू हुआ। इस दौरान मंदिर परिसर में क्रमबद्ध अखंड हरिनाम कीर्तन व अटूट लंगर जारी रहा। उन्होंने बताया कि आज रात को ठाकुर जी के जीवनी पर बांग्ला नाटक प्रदर्शित किया जाएगा। इस मौके पर अध्यक्ष जयंत मंडल, तापस मिस्त्री, सुसेन विश्वास, रबीन खान, सुधांशु सिकदार, विधान दास, गोकुल विश्वास, नकुल विश्वास, मदन कुमार, प्राण बड़ई, सुकुमार मंडल, प्रभास मंडल आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.