कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट में किया स्थाई पार्किंग का शिलान्यास
रूद्रपुर (उद संवाददाता)। कुमायूं आयुक्त दीपक रावत ने आज यहां कलेक्ट्रेट परिसर में जन सुविधा के लिए धार्मिक अनुष्ठानों के बीच स्थाई पार्किंग का शिलान्यास किया। इससे पूर्व आयुक्त श्री रावत ने कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण भी किया। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी कार्यालय सहित कई विभागीय कार्यालय हैं। जहां जनपद उधमसिंह नगर सहित अन्य जनपदों के लोग कार्यवश आते रहते हैं। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में वाहन खड़ा करने के लिए उचित पार्किंग न होने के कारण यहां आने वाले लोगों के वाहन बाहर राष्ट्रीय मार्ग पर या इधर उधर खड़े रहते हैं। जिससे यातायात व्यवस्था तो प्रभावित होती ही है साथ ही वाहन स्वामियों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने बताया कि विकास भवन की ओर से कलेक्टर परिसर में प्रवेश करते ही स्थाई वाहन पार्किंग का करीब 70 लाख की लागत से निर्माण कराया जाएगा जो अगले कुछ ही माह में पूरा हो जाएगा। जिसके पश्चात वाहन पार्किंग सुविधा प्रारंभ कर दी जाएगी। कार्यक्रम के पश्चात आयुक्त श्री रावत ने कलेक्ट्रेट में कई कार्यालयों का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए जन समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान करने को कहा। इस दौरान एडीएम पंकज उपाध्याय, एसडीएम मनीष बिष्ट सहित कई अधिकारी थे