चार नये रूटों पर हेली सेवा का शुभारम्भ : देहरादून से नैनीताल और बागेश्वर,बागेश्वर से हल्द्वानी एवं देहरादून से मसूरी का सफर हुआ आसान

0

देहरादून (उद संवाददाता)।प्रदेश के चार नये शहरों देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर,बागेश्वर से हल्द्वानी, देहरादून से मसूरी के लिए हेरिटेज एविएशन के माध्यम से हवाई सेवा का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरी झण्डी दिखाकर वर्चुअल शुभारम्भ किया। इस दौरान बागेश्वर और नैनीताल से कई जनप्रतिनिधि और क्षेत्रवासी वर्चुअल माध्यम से जुड़े रहे। सीएम ने नई सेवा का लाभ उठाने वाले कई यात्रियों के साथ संवाद भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वीडियो कांफ्रेसिंग पर क्षेत्रवासियों सम्बोधित किया। सीएम धामी ने कहा कि उड़ान योजना के तहत प्रदेश में लगातार हवाई सेवाओं का विस्तार किया जा रहा है। इसके तहत देहरादून से नैनीताल, देहरादून से बागेश्वर, हल्द्वानी से बागेश्वर व जौलीग्रांट से मसूरी के लिए पहली बार हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जा रहा है। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही देहरादून से नैनीताल, बागेश्वर के बीच सफर आसान होगा।सीएम धामी ने कहा कि ये सेवाएं हमारे राज्य के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। इनसे जहां एक ओर राज्य में पर्यटन को गति मिलेगी वहीं बेहतर कनेक्टिविटी द्वारा स्थानीय लोगों के जीवन में भी सकारात्मक बदलाव आयेगा। साथ ही इससे समय की भी बचत होगी और सड़क मार्ग से होने वाली कठिनाई भी दूर होगी। इसके अलावा किसी संकट के समय में भी यह सेवाएं अहम भूमिका निभायेगा। सीएम धामी ने कहा कि जिन क्षेत्रों के लिए आज हेली सेवा शुरू हो रही हैं, ये पर्यटन क्षेत्र ऐतिहासिक हैं। सभी स्थानों का अपना अपना अलग महत्व है। शांत वादियां हैं, जो देश दुनिया के पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती हैं। कई धार्मिक स्थल भी इन पर्यटक स्थलों पर स्थित हैं जिनका तीर्थाटन की दृष्टि से विशेष महत्व है। हेली सेवा की शुरूआत से अब पर्यटकों को इन स्थानों पर पहुंचने में आसानी होगी। कई घंटों का समय अब सिर्फ एक घंटे में सिमट जायेगा। सीएम धामी ने कहा कि ये कदम पर्वतीय क्षेत्र के विकास में मील का पत्थर साबित होंगे। सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुछ वर्ष पूर्व आम आदमी को भी हवाई यात्रा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उड़ान जैसी दूरदर्शी योजना प्रारम्भ की थी। इस योजना ने हमारे प्रदेश में हवाई संपर्क को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। जिसके अंतर्गत हमने राज्य के कई हिस्सों में हवाई पट्टियों और हेलीपैड का विकास किया है। आज राज्य में 18 हेलीपैड से हवाई सेवाओं के संचालन की दिशा में काम किया जा रहा है। जिनमें से अब तक 12 हेलीपैड पर यात्रा का संचालन सफलता पूर्वक प्रारम्भ की जा चुकी हैं। कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों को इस सेवा से जोड़ा जा चुका है। आज चार नये पर्यटक क्षेत्र इससे जुड़ गये हैं। अब दो जनपद इससे जुड़ने से शेष रह गये हैं, इन्हें भी जल्द से जल्द हवाई सेवा से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। अधिकतम स्थानों पर हवाई सेवा को जोड़ने की दिशा में काम किया जा रहा है। सरकार हवाई संपर्क को और अधिक मजबूत बनाने के लिए अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों के विस्तार के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। देहरादून हवाई अड्डे से वर्तमान में दिनभर में 40 से अधिक उड़ाने संचालित हो रही हैं। इसके और विस्तार के लिए भी प्रयास किये जा रहे है। पंतनगर एयरपोर्ट को भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनाने के लिए सरकार की ओर से सभी औपचारिकतायें पूरी कर ली गयी हैं। इस दौरान यूकाडा की मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं अपर सचिव सोनिका कि उत्तराखंड नागरिक उîóयन विकास प्राधिकरण ने देहरादून से नैनीताल का किराया 4500, देहरादून से बागेश्वर के लिए 4000, हल्द्वानी से बागेश्वर के लिए 3500 रुपये प्रति यात्री तय किया है। उन्होंने बताया कि देहरादून से मसूरी की हेली सेवा उत्तराखंड हवाई सम्पर्क योजना के तहत संचालित की जा रही है, जबकि शेष तीन हेली सेवाएं केंद्र सरकार की क्षेत्रीय सम्पर्क योजना के तहत संचालित की जा रही हैं। देहरादून-मसूरी के बीच पांच सीटर, जबकि शेष जगहों के लिए सात सीटर हेलीकॉप्टर सेवाएं देगा। देहरादून से बागेश्वर, नैनीताल और और हल्द्वानी से बागेश्वर की हेली सेवा सप्ताह में सातों दिन दिन में दो बार संचालित होगी। जबकि मसूरी देहरादून हेली सेवा पहले माह में प्रतिदिन एक उड़ान भरेगी। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, ब्रजभूषण गैरोला, सरिता कपूर, प्रमुख सचिव सुधांशु, सचिव उड्डयन सचिन खुल्बे, मेयर सौरभ थपलियाल आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.