एसएसपी मणिकांत मिश्रा का धाकड़ एक्शन: यूपी में मारा छापा मार दर्जनों नशा तस्करों को गिरफ्तार कर दिया कड़ा संदेश

0

एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तीन सौ पुलिस कर्मियों के साथ 
रुद्रपुर (उद संवाददाता)। जनपद उधमसिंह नगर के पुलिस कप्तान का खौफ अपराधियों के भीतर बढ़ता जा रहा है। अब तक उधमसिंहनगर जिले के भीतर अपराधी एसएसपी मणिकांत मिश्रा के आपरेशन लंगड़ा से खौफजदा थे तो अब एसएसपी का खौफ जिले ही नही बल्कि उत्तराखण्ड प्रदेश के बाहर उत्तर प्रदेश के अपराधियों को भी सताने लगा है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में 300 पुलिस कर्मियों के साथ यूपी के फतेहगंज पश्चिम में नशा तस्करों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर 25 तस्करों को गिरफ्तार कर नशा तस्करों को कड़ा संदेश दिया है। एसएसपी रात में जनपद के अधिकारियों के साथ मौके पर डटे रहे और सुबह होने से पूर्व ही जनपद में लौट आए। पुलिस द्वारा एक साथ कई ठिकानों में दबिश से हड़कंप मचा रहा। वहीं पकड़े गए आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है। जानकारी के अनुसार जनपद पुलिस ने नशे के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक कर 25 नशा तस्करों को धर दबोचा है। टीम का नेतृत्व स्वयं एसएसपी द्वारा किया गया। दरअसल रात्रि जनपद के कप्तान 300 पुलिसकर्मियों के साथ प्राइवेट और सरकारी वाहनों से उत्तर प्रदेश के फतेहगंज पश्चिमी पहुंचे। जिसके बाद पुलिस द्वारा घरों से ड्रग्स माफियाओं को गिरफ्रतार किया। एक साथ इतनी बड़ी तादात में पुलिसकर्मियों को देख लोगों में हड़कंप मच गया। इस दौरान जनपद पुलिस द्वारा 25 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद अंधेरे में ही टीम वापस जनपद लौट आई। गौरतलब है कि कुछ माह से जनपद पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान छेड़ा है. जिसमें कई ड्रग्स माफियाओं को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान कई माफियाओं द्वारा ड्रग्स सरगनाओं के नाम भी बताए थे। जिस पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए रात्रि में यूपी के फतेहगंज पश्चिम में दबिश दी। पूर्व में ही पुलिस द्वारा कई ऐसे कुख्यात पेडलर्स और माफिया को ट्रेस करवाया गया था, जिसके बाद ये एक्शन किया गया। एसपी क्राइम निहारिका तोमर, एसपी सिटी रुद्रपुर, एसपी काशीपुर के अतिरिक्त कई अधिकारी इस कार्रवाई में शामिल हुए। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने उत्तर भारत के कई राज्यों के ड्रग्स मामलों में संलिप्तता के साक्ष्य मिले हैं। साथ ही अन्य नशा तस्करों के बारे में भी जानकारी मिली हैं।एसससपी ने बताया कि पिछले छह महीने में कई ड्रग्स तस्करों को गिरफ्रतार किया गया था आरोपियों से जब पूछताछ की गई तो बॉर्डर के कुछ क्षेत्रों को चिन्हित किया गया। जहां नशा तस्कर अपना आशियाना बनाए हुए थे। जिन्हें चिन्हित करने के बाद पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई। ऐसे कई क्षेत्रों को चिन्हित किया गया है, जल्द कार्रवाई की जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.