मुठभेड़ में दो गौ तस्करों को लगी गोली,एसएसपी तस्करों से की पूछताछ

0

काशीपुर/रूद्रपुर (उद संवाददाताद्) । काशीपुर क्षेत्र में गौ तस्करों के साथ एसओजी और पुलिस टीम की मुठभेड़ हो गयी। इस दौरान गौ तस्करों ने पुलिस पर फायर झोंक दिया जवाबी फायरिंग में दो तस्कर गोली लगने से घायल हो गये जबकि दो तस्कर मौके से फरार हो गये। घायल गौ तस्करों को अस्पताल भर्ती कराया। सूचना मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर गौ तस्करों से पूछताछ की। जानकारी के अनुसार गौ तस्करों के बारे में सूचना मिलने पर एसओजी और काशीपुर पुलिस ने गौ तस्करों की घेराबंदी की। इस दौरान पुलिस से बचने के लिए गौ तस्करों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। जवाब में पुलिस टीम ने भी फायरिंग की जिसमें ठाकुरद्वारा निवासी गौ तस्कर इब्राहिम और आरिफ घायल हो गये।जबकि नई बस्ती ठाकुरद्वारा निवासी इकबाल उर्फ भूरा पुत्र अब्दुल गफ्फार और पुष्प विहार कालोनी काशीपुर निवासी अफजाल पुत्र इकबाल मौके से फरार हो गये। घायल गौ तस्करों को पुलिस टीम ने अस्पताल पहुंचाया।जानकारी मिलने पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अस्पताल पहुंचकर घायलों के बारे में जानकारी ली और उनसे आवश्यक पूछताछ की । एसएसपी ने बताया कि पकड़े गये दोनों गौ तस्करों पर कई मुकदमे दर्ज हैं। मौके से फरार हुए दोनों गौ तस्करों की तलाश की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.